इस समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA है. सभी भारतीय ग्राहकों को ओला के स्कूटर उनकी बेहतरीव परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर्स के कारण काफी ज्यादा पसंद आते है. कुछ समय पहले ओला ने अपनी दो नई स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच किया था जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
इन दो स्कूटरों में पहला स्कूटर ओला Gig और दूसरा स्कूटर Gig + है. ओला के लिए अभी तक Gig काफी बेहतरीन शाबित हुई है. क्यों कि इस स्कूटर को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे है.
बता दें कि ओला ने इन दोनों स्कूटरों को सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की डिमांड के साथ ही गिग इकॉनमी में अपनी जगह बनाने के लिए लांच किए है. Gig और Gig + कंपनी ने गिग कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए बनाया है.
ओला के यह दोनों स्कूटर किफायती होने के साथ-साथ काफी ज्यादा रिलाएबल और एफ्फिसिएंट भी है. तो चलिए हम आपको इन दोनों स्कूटर के कुछ खास बाते बताते है. जिन्हने जान कर आप भी इन स्कूटर को ले सकते हैं.
OLA Gig
कंपनी की सबसे सस्ती स्कूटर की बात करें तो वह ओला की Gig है. जो कि आपको 39.999 की एक्स शोरुम कीमत पर मिल जाएगा. लेकिन आपको इसके टॉप वैरिएंट के लिए लगभग 49.999 रुपये देने होंगे. बता दें की ओला की Gig स्कूटर को कंपनी ने अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया है.
स्कूटर को लेने पहले आप इस बात का ध्यान रखा की कंपनी ने इस स्कूटर को एक छोटे सफर के लिए तैयार किया है.
अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया है इसी के साथ ही यह काफी पतली सड़कों के साथ ट्राफिक में भी काफी आसानी से निकल जाएगी. जैसा की हमने आपको बताया की इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटिंग के लिए तैयार किया गया है. जिसके कारण इस स्कूटर में केवल 25kmph की टॉप स्पीड ही दी गई है.
इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप लगभग 110 से 115 km तक बिना किसी परेशानी के जा सकते है. इतनी रेंज देने के लिए स्कूटर में कंपनी ने 1.5 kWH की बैटरी दी हैं.
OLA Gig +
अब हम ओला की Gig + की बात करते है इस स्कूटर को कंपनी ने काफी ज्यादा मजबूत बनाया है. इस स्कूटर को कंपनी ने खास कर उन लोगों के लिए तैयार किया है जो बेहतरीन और ज्यादा रेंज वाले स्कूटर की तलाश कर रहे है.
कंपनी ने इस स्कूटर में 3kWh की बैटरी को लगाया है. जिसके बाद इस एक बार फुल चार्ज करने पर आप लगभग 150 से 160 km तक बिना किसी परेशानी के जा सकते है. इतनी बेहतरीन पावर देने के लिए इसमें कंपनी ने 1.5kW की मोटर दी हैं.
Gig + में 1.5kW मोटर के कारण इस स्कूटर में 45kmph बेहतरीन टॉप स्पीड मिलने वाली है. Gig + में Gig के मुकाबले बेहतरीन फीचर्ज है जिससे इसकी कीमत भी ज्यादा है इस स्कूटर को ओला ने भारतीय बाजार में 49.999 रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लांच की हैं.
ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह