Ola Grocery: इस वक्त देखा जाए तो कई ऐसी कंपनी है जो लोगों के बीच अपनी ग्रोसरी की सर्विस उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन अब इन सभी को टक्कर देने के लिए ओला ने अपनी ग्रोसरी सुविधा की शुरुआत कर दी है, जो मात्र 10 मिनट में लोगों तक ग्रोसरी की डिलीवरी करेगा.
ओला (Ola Grocery) की इस नई सर्विस के आने के बाद जोमैटो और स्विग्गी जैसी कई कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ाने वाली है, क्योंकि यह केवल 10 मिनट डिलीवरी सर्विस सेगमेंट में काम करती है. साथ ही साथ यहां ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक आप डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं और फ्री डिलीवरी का भी फायदा भी आपको मिलेगा.
Ola Grocery: मिलेगी ये सुविधा
भावेश अग्रवाल ने अपनी कंपनी ओला कैब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए अब क्विक डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर ली है जहां उन्होंने बताया है कि अब यह सर्विस पूरे भारत में लाइव (Ola Grocery) है और लोगों को सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी.
इतना ही नहीं यहां पर ग्राहकों के पास अपने ऑर्डर की डिलीवरी को शेड्यूल करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जहां देखा जाए तो अब मार्केट में कंपटीशन और भी ज्यादा बढ़ चुका है और जोमैटो, फ्लिपकार्ट, स्विग्गी समेत अन्य छोटी बड़ी कंपनियां जो क्विक होम डिलीवरी सेवाएं दे रही है, उन्हें बड़ी टक्कर मिलने वाली है.
ऐसा है इंडिया का क्विक कॉमर्स मार्केट
इस वक्त देखा जाए तो भारत का क्विक कॉमर्स मार्केट दुनिया के सबसे मजबूत मार्केट (Ola Grocery) में से एक माना जाता है, जहां जोमैटो का ब्लिंकिट 46 फ़ीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर आता है. वही जेप्टो 29 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर और स्विग्गी इन्स्टामार्ट का मार्केट शेयर 25 फ़ीसदी का है.
आज के समय में देखा जाए तो भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई फास्ट डिलिवरी पसंद कर रहा है. माना जा रहा है कि अमेजॉन भी एक नया डिलीवरी प्लेटफार्म लॉन्च करने की योजना में है जिसका नाम 'तेज' हो सकता है और उम्मीद है कि 2025 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
Read Also: Business Idea: ब्लिकिंट से हर रोज कमाए ₹2000, सिर्फ कुछ घंटे करना होगा पैकिंग का काम