Ola Electric 2 दिन बाद यानी 23 मई से भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यह जानकारी साझा की है। इस ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाने की उम्मीद है।

गजब की है रेंज

मोटरसाइकिल की डिलीवरी करने वाला पहला शहर बेंगलुरु हो सकता है। चरणबद्ध तरीके से की जाने वाली इस पहल से ओला को किसी भी संभावित शुरुआती चरण की समस्याओं की निगरानी करने और उनका समाधान करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने इस एंट्री लेवल एक्स सीरीज में 2 मॉडल Roadster X और Roadster X Plus लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। Roadster एक्स को 3 बैटरी पैक और Roadster X Plus को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये तय की है।

ओला Roadster X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ओला ने Roadster एक्स को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 kW, 3.5 kW और 4.5 kW बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 kW पीक पावर वाली मोटर लगी है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है।

वहीं, यह 3.1 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब इसकी कीमतों की बात करें तो 2.5 kW बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपये, 3.5 kW बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपये और 4.5 kW बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपये है।

ओला Roadster एक्स Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Roadster Plus

ओला ने Roadster एक्स Plus को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 4.5 kW और 9.1 kW बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11 kW पीक पावर वाली मोटर लगी है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है। अब इसकी कीमत की बात करें तो 4.5 kWh बैटरी पैक की कीमत 104,999 रुपये और 9.1 kWh बैटरी पैक की कीमत 154,999 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः-Hyundai Hatchbacks and SUV खरीदने का मौका, 31 मई तक 75,000 रुपये तक की छूट