परिवहन विभाग द्वारा Ola Electric शोरूम पर छापे के बाद Ola Electric Mobility Share भरभराकर गिर गए हैं। छापे की खबर के बाद Share में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को 56.36 रूपए पर खुलने के बाद यह गिरकर 54.12 रूपए के निचले स्तर पर आ गया। Ola Electric Mobility Share का 52 हफ्ते का हाई 157.40 रूपए और लो 53.62 रूपए है।
Ola Electric Mobility Share : इस वजह से पड़े छापे
Share में जबरदस्त गिरावट की वजह Ola Electric शोरूम पर आयकर विभाग का छापा मारना रहा। दरअसल, परिवहन विभाग ने ट्रेड सर्टिफिकेट (Trade Certificate) न होने के आरोप में छापे मारे हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में देश भर में करीब 4,000 से ज्यादा Showroom खोले हैं। कानून के मुताबिक, हर Auto Showroom को ट्रेड सर्टिफिकेट (Trade Certificate) दिखाना जरूरी होता है।
खबर है कि ग्राहकों की शिकायत के बाद कई राज्यों के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ओला के Ola Electric Showroom पर छापे मारे। इस दौरान कई Vechiles को जब्त भी किया गया और कंपनी को नोटिस भी दी गई है।
Ola के प्रवक्ता ने दी सफाई
Mobility Share में भारी गिरावट से कंपनी के साथ इसमें निवेश करने वाले निवेशकों की सिरदर्दी बढ़ गई है। परिवहन विभाग की छापेमारी को लेकर Ola के एक प्रवक्ता ने कहा कि Ola के पास भारत के विभिन्न प्रदेशों में वितरण केंद्र और गोदाम है। यह सभी मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हैं और उनके पास आवश्यक अनुमोदन भी मौजूद हैं।
लिस्टिंग के बाद 60 प्रतिशत गिरा Share
Ola Electric लगातार मुश्किलों से जूझ रही है। Share Listing के बाद से ही Share करीब 60% गिर चुके हैं। इसके अलावा ग्राहकों ने क्वॉलिटी (Quality) और सर्विस (Service) से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज कराई थी, जिससे कंपनी को लगातार भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा Ola ने कर्मचारियों की छंटनी भी की और उसके इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) लॉन्चिंग में भी देरी हो रही है। इस तरह Ola Electric Mobility Share में गिरावट के साथ ही कंपनी की मुश्किल हर तरफ से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ेंः-Flipkart Big Savings Days Sale: आप भी खरीदना चाहते हैं iPhone, होली के पहले हजारों रूपए बचाने का है बेस्ट मौका