Ola कंपनी ने Holi Offer का ऐलान कर दिया है और ग्राहकों को Electric Scooter खरीदने का सबसे शानदार मौका मिल गया है। Ola कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 26,750 रूपए तक छूट ऑफर कर रही है। इस ऑफर को लेकर Ola Electric ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया और सीमित समय के लिए इस महाऑफर का ऐलान किया।
Holi Offer : इन स्कूटर पर Ola इतना दे रही छूट
Ola के होली ऑफर की बात करें तो आप Ola S1 Air और Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। Ola S1 Air पर कंपनी द्वारा दिए गए ऑफर की बात करें तो इसे आप 26,750 रूपए के बंपर डिस्काउंट के साथ घर ला सकते हैं। एक लाख से ऊपर की कीमत में आने वाले इस Electric Scooter के लिए आपको सिर्फ 89,999 रूपए चुकाने पड़ेंगे। Ola S1 X+ पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो इसके लिए आपको 82,999 रूपए देने होंगे जबकि इस पर कंपनी का होली ऑफर 22,000 रूपए है।
Holi Offer : Ola के अन्य स्कूटर्स पर भी 25 हजार तक की छूट
Ola कंपनी ने Ola S1 रेंज के अन्य स्कूटर्स पर भी 25 हजार तक की बंपर छूट ऑफर कर रही है। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज Ola S1 Gen3 को भी डिस्काउंट ऑफर में शामिल किया गया है। होली ऑफर के बाद आप Ola कंपनी के इन स्कूटर्स को 69,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर ही अपने घर ला सकते हैं।
मिल रहे कई अन्य लाभ
Ola Electric द्वारा सोशल मीडिया X पर शेयर किए कंपनी के Holi Offer के अलावा कुछ एडीशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसमें आपको 10,500 रूपए तक का लाभ मिल सकता है। अगर आप Ola S1 Gen2 स्कूटर्स खरीद रहे हैं तो इस पर Move OS+ को 1 साल के लिए फ्री ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत 2,999 रूपए है। यही नहीं कंपनी Holi Offer के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर कंपनी केवल 7,499 रूपए की कीमत पर Extended Warranty भी अपने ग्राहकों को दे रही है।
इस तरह होली ऑफर के दौरान आप न सिर्फ गाड़ी की खरीद पर हजारों रूपए बचा सकते हैं बल्कि 10,000 रूपए से ज्यादा के Benefits भी आपको मिलने तय हैं।
यह भी पढ़ेंः-KTM 390 Duke की राइडिंग एक्सपीरियंस होगी और भी बेहतर, बिना दाम बढ़ाए कंपनी ने जोड़ा ये शानदार फीचर