इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए सफलता की नई ऊंचाईयों पर पहुंचने वाली Ola Company इन दिनों मुश्किलों से गुजर रही है। लगातार लग रहे झटकों के बीच एक बार फिर कंपनी पर गाज गिरी है और उसे देश में अपने 40 से ज्यादा Stores को बंद करना पड़ा है। यह गाज कंपनी पर क्वॉलिटी से लेकर सर्विस में देरी की वजह से गिरी हैं।

Ola Company ने हाल ही में बनाया था रिकॉर्ड

Ola Company ने पिछले महीनों ही एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। ओला इलेक्ट्रिक ने एक साथ पूरे देश में 4,000 स्टोर्स को खोलकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। हालांकि, अब उसे सर्विस और क्वॉलिटी में खामियों की वजह से 40 से अधिक स्टोर्स को बंद करना पड़ा है। महाराष्ट्र राज्य में RTO ने स्टोर्स को बंद करने का फरमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी राज्य के इन स्टोर्स पर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने व उसकी सर्विस देने का काम कर रही थी।

कार्रवाई की जद में 107 स्टोर्स

महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने कहा है कि अलग-अलग आरटीओ अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे Ola Electric Stores को बंद किया जाए, जहां पर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के बिजनेस किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त की जांच में राज्य में कुल 107 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स पाए गए, जहां पर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के बिजनेस किया जा रहा था। इनमें से 43 स्टोर्स को बंद कर दिया गया है, वहीं 64 अन्य स्टोर्स को एक दिन की नोटिस पर स्टोर को बंद करने का फरमान सुनाया गया है।

इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी किया गया जब्त

महाराष्ट्र राज्य में आरटीओ ने अब तक Ola Company के 131 स्टोर्स का निरीक्षण किया है। कार्रवाई के तहत इन स्टोर्स पर मौजूद करीब 214 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भी RTO ने जब्त कर लिया है। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने इन आंकड़ों का खंडन किया है और कहा है कि कंपनी आरटीओ के अधिकारियों से बातचीत कर सभी समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर पिछले कुछ महीनों में लगातार शिकायतों की भरमार आई हुई है और लोग सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक जगहों पर भी इसको लेकर विरोध जता रहे हैं। कई मामले तो ऐसे सामने आए, जहां पर क्वॉलिटी और सर्विस से नाराज ग्राहकों ने अपने स्कूटर को जलाकर भी विरोध जताया था। इसके बाद से Ola Company को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Diesel Car Care Tips : कर लिया ये काम, तो नहीं पड़ेगा पछताना