OLA ELECTRIC ने अपने ELECTRIC SCOOTERS की बंपर सफलता के बाद अब अपने पहले E-BIKE SERIES को लांच किया है. जिसे ROADSTER SERIES का नाम दिया गया है. ये नई ROADSTER SERIES GEN 3 PLATFORM पर आधारित है. इसमें कंपनी की ओर से तीन मॉडल दिए गए है.

ROADSTER PRO, ROADSTER और ROADSTER X जैसे MODELS शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने OLA ROADSTER SERIES की लांच के दौरान कुछ UPCOMING BIKES के बारे में भी HINT दिया है. आज हम इस गाड़ी OLA ROADSTER SERIES के बारे में बात करेंगे.

OLA ROADSTER SERIES ELECTRIC BIKES-

ROADSTER तीन BATTERY VARIANTS 2.5 KWH, 4.5 KWH और 6 KWH में आता है. इसकी कीमत क्रमशः 1,04,999 रुपये, 1,19,999 और 1,39,999 है.

इस BIKE की TOP SPEED 126 KM/H है और ये 0 से 40 KM/H की स्पीड 2.2 SECONDS में प्राप्त कर सकती है. ये BIKE एक बार के चार्ज में 579 KM की CLAIMED RANGE देती है. ROADSTER में 7 इंच का INFOTAINMENT DISPLAY, ALLOY WHEELS दिए गए हैं.

ROADSTER X-

OLA का ROADSTER X 124 KM/H की TOP SPEED और 200 KM की CLAIMED RANGE के साथ आता है. ये एक ENTRY-LEVEL BIKE है. जिसमें 18 इंच ALLOY WHEELS और 4.3 इंच का INFOTAINMENT DISPLAY है.

ये 0 से 40 KM/H की स्पीड महज 2.8 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. ROADSTER X एक सिंगल 2.5 KWH बैटरी पैक में आता है जिसकी कीमत महज 74,999 है.

OLA ROADSTER SERIES PRICE और DELIVERY DETAILSROADSTER Xः

2.5 KWH- 74,999 रुपये

3.5 KWH-85,999 रुपये

4.5 KWH-99,999 रुपये

ROADSTERः

3.5 KWH- 1,04,999 रुपये

4.5 KWH- 1,19,99 रुपये

6 KWH- 1,39,999 रुपये

इन मूल्यों को कंपनी की ओर से अभी बताया गया है, हालांकि बाद में इसमें बढो़त्तरी भी संभव है.

ALSO READ: SBI ने बढ़ाई अमृत कलश योजना में निवेश की सीमा, सिर्फ इतने रूपये निवेश करके सालाना कमा सकते हैं 75 हजार रुपये