Office Meeting Tips: कोरोना काल के बाद से ही देखा जा रहा है कि ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग का चलन बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ गया है और जो लोग वर्क फ्रॉम होम काम करते हैं, उनके लिए तो यह रोज का काम है. ऐसे में अगर आपको महीने में 3 से 4 बार ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करनी होती है तो आपको यह बहुत अच्छे से पता होना चाहिए कि आपको अपना अपीरियंस किस तरह का रखना है ताकि सामने वाला व्यक्ति आपसे प्रभावित हो.
इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अगर लैपटॉप से ऑनलाइन मीटिंग (Office Meeting Tips) कर रहे हैं तो इसकी पोजीशन काफी मायने रखती है. इसके अलावा कुछ और भी बातें हैं जिसे आप ध्यान रखकर ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग को अच्छे से अटेंड कर सकते हैं.
Office Meeting Tips: सही एंगल पर कैमरा को रखें
लैपटॉप से मीटिंग अटेंड करने के दौरान हमेशा लैपटॉप के कैमरा को इस एंगल पर रखना चाहिए कि आपकी आंखों के लेवल पर मैच हो. आप चाहे तो किताब या फिर एक स्टैंड के ऊपर भी इसे रख सकते हैं, ताकि आपका चेहरा क्लियर नजर आए. कई बार आधा अधूरा चेहरा या फिर गलत एंगल के कारण काफी दिक्कत आती है.
फ्रेमिंग पर ध्यान दें
यह हमेशा ध्यान रखें कि कैमरा के बीचो-बीच आपका चेहरा आना चाहिए. हमेशा आपको सर के ऊपर थोड़ा स्पेस छोड़ना है. बहुत क्लोज अप आपकी मीटिंग (Office Meeting Tips) को खराब कर सकता है.
लाइटिंग का रखें विशेष ध्यान
जहां से आप मीटिंग अटेंड कर रहे हैं वहां पर लाइट की अच्छी सी व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि आपका चेहरा सही से नजर आए. अगर आप इसे खिड़की के पास रखते हैं तो आप नेचुरल लाइट में काफी सही तरीके से मीटिंग अटेंड कर सकते हैं.
बैकग्राउंड रखे साफ
मीटिंग अटेंड (Office Meeting Tips) करने वाले व्यक्ति की हर चीज काफी मायने रखती है. आपके पीछे किस तरह का माहौल है, यह भी बहुत बड़ी बात है. इसलिए अपने बैकग्राउंड को हमेशा साफ और प्रोफेशनल रखें.
कैमरे की क्वालिटी
मीटिंग में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कैमरे का क्वालिटी, जिससे आप स्पष्ट रूप से अन्य व्यक्ति के साथ संपर्क कर सकते हैं. इसलिए मीटिंग से पहले अपने कैमरे की क्वालिटी को जरुर चेक कर लेना चाहिए.
बॉडी लैंग्वेज और ड्रेस कोड का रखे ध्यान
आप यह बिल्कुल भी ना सोचा कि अगर आप ऑनलाइन मीटिंग (Office Meeting Tips) अटेंड कर रहे हैं तो आप कुछ भी पहन कर या कहीं भी बैठकर मीटिंग अटेंड कर सकते हैं. ये आपकी छवि को खराब कर सकता है. इसलिए हमेशा मीटिंग अटेंड करते समय प्रोफेशनल कपड़े पहने और चेहरे पर हल्की मुस्कान रखें.
Read Also: Whatsapp Stop Working: इन पुराने आईफोन मॉडल पर नहीं चलेगा अब व्हाट्सएप, ios अपडेट है कारण