October Bank Holidays: अक्टूबर महीना में त्योहार की लंबी लाइन लगी होती है. यही वजह है कि इस महीने सरकारी दफ्तर, स्कूल और बैंक कई दिनों तक बंद रहते हैं. अक्टूबर का महीना शुरुआत होने के साथ इसके अंत तक इस महीने में काफी हॉलीडे देखने को मिल रही है.

अगर आप भी किसी काम को लेकर बैंक जाने का मन बना रहे हैं तो आपको अक्टूबर महीने की बैंक हॉलिडे (October Bank Holidays) जरूर चेक कर लेनी चाहिए, जिसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने अब लिस्ट जारी कर दी है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे.

अक्टूबर में इतने दिन रहेगा Bank Holidays

अक्टूबर महीने (October Bank Holidays) की बात करें तो आरबीआई (RBI) ने जो बैंक हॉलिडे लिस्ट साझा की है, उसमें कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

सबसे पहले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि, 10 अक्टूबर को महासप्तमी, 11 अक्टूबर को नवमी, 12 अक्टूबर को दशहरा और दूसरा शनिवार होगा. इसके अलावा 13 अक्टूबर को रविवार, 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती, 20 अक्टूबर को रविवार, 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार के रूप में छुट्टी होगी. वही 27 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 31 अक्टूबर को दिवाली और सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के कारण बैंक (October Bank Holidays) बंद रहेंगे.

चालू रहेगी ये सेवाएं

हालांकि इन छुट्टियों (October Bank Holidays) के बावजूद भी कस्टमर बैंक की कई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेगी.

अगर आपके पास बैंक से जुड़ी कोई जरूरी काम है तो आप छुट्टियों से पहले इसे जरूर कर ले वरना आपको आगे काफी परेशानी हो सकती है, इसलिए आरबीआई द्वारा बताई गई होलीडे लिस्ट (October Bank Holidays) के आधार पर ही आप अपना काम निपटाने की कोशिश करें.

ALSO READ:सरकार की तरफ से अब मुफ्त में महिलाओं को मिलेंगे पैसे, महिलाओ के लिए शुरू हुई नई योजना