OBD2 Feature: समय के साथ देखा जाए तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी कई तरह-तरह के बदलाव हो रहे हैं और लोगों को नई टेक्नोलॉजी से भरपूर चीजे उपलब्ध कराई जा रही है. इसी बीच देखा जाए तो अब टू व्हीलर इंडस्ट्री भी बदलाव (OBD2 Feature) के दौर से गुजर रही है, जहां कई नई इनोवेशन देखने को मिल रही है.
भारत में देखा जाए तो बहुत बड़ी आबादी है जो अपनी जरूरत के लिए बाइक और स्कूटर का इस्तेमाल करती है लेकिन अब देखा जाए तो पहले के मुकाबले अब कंपनियों ने इसे नए रूप में लाना शुरू कर दिया है जिस फीचर के बिना अब आपकी बाइक नहीं चल पाएगी.
OBD2 Feature: बहुत काम का है यह फीचर
पहले बाइक कार्ब्यूरेटर वाले इंजन के साथ आती थी लेकिन अब इसकी जगह पर फ्यूल इजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है और जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, अब बाइक को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए obd2 इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से इसे लैस कर दिया गया है.
आजकल कंपनियां जिस भी बाइक्स को उतार रही है, वह इसी सिस्टम के साथ आ रहा है. आपको बता दे कि इस सिस्टम ने पूरी तरह से बाइक को एडवांस बना दिया है. आपको बता दे कि इसे भारत स्टेज यानी bs6 के दूसरे चरण में लाया गया है. इसलिए इसे obd2 (OBD2 Feature) कहा जाता है जिससे कई फायदे हैं.
एक तो यह रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन बता सकती है जबकि इससे पहले बाइक की एमिशन को जांचने के लिए लैब में टेस्ट किया जाता था लेकिन अब केवल एक स्कैनर की मदद से यह एमिशन लेवल बता सकती है. साथ ही साथ आपकी बाइक में किसी तरह की कोई गड़बड़ी है, यह भी जानना बहुत आसान हो गया है.
कंपनियों को भी है फायदा
अप्रैल 2023 के बाद अगर आपने कोई भी बाइक खरीदी है तो वह obd फीचर (OBD2 Feature) से लैस हो सकती है. टू व्हीलर में इस फैसिलिटी के आने से कंपनियों को भी बहुत फायदा हो गया है क्योंकि यह जो डेटा बताता है, उसे वह कंपनी बड़ी ही आसानी से पता कर लेती है कि किस हिस्से में खराबी है.
इससे गाड़ी की जो नए मॉडल है. उसमें गड़बड़ी को पहले से ही ठीक किया जा सकता है, जिससे कंपनियों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. आजकल जो भी नई बाइक से वह इसी सिस्टम के साथ आ रही है.