Nvidia Market Cap: दुनिया की जानी-मानी चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया (Nvidia) ने नया इतिहास रच दिया है। यह कंपनी अब दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप यानी बाजार पूंजी Nvidia Market Cap 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। एनवीडिया की यह कामयाबी टेक्नोलॉजी जगत में बहुत बड़ी मानी जा रही है।
Nvidia Market Cap: AI से जुड़े प्रोडक्ट्स पर लोगों का भरोसा
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से एनवीडिया के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। 9 जुलाई 2025 को कंपनी का एक शेयर लगभग 164 डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले रेट से 2.4 परसेंट ज्यादा था। इस तेजी से साफ है कि लोग कंपनी पर पहले से ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। इसका बड़ा कारण है एनवीडिया के AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी का 4 ट्रिलियन डॉलर तक मार्केट कैप पहुंचना, लोगों का भरोसा और मांग का नतीजा है।
कैसे बढ़ा कंपनी का सफर?
एनवीडिया ने पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड
अगस्त 2018: 100 अरब डॉलर
मई 2020: 200 अरब डॉलर
जुलाई 2021: 500 अरब डॉलर
मई 2023: 1 ट्रिलियन डॉलर
जनवरी 2024: 1.5 ट्रिलियन डॉलर
फरवरी 2024: 2 ट्रिलियन डॉलर
जून 2024: 3 ट्रिलियन डॉलर
जुलाई 2025: 4 ट्रिलियन डॉलर
Nvidia Market Cap की यह बढ़ती रफ्तार साफ दिखाती है कि कैसे कंपनी ने कुछ ही सालों में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।
अब कितनी बड़ी हो गई कंपनी?
एनवीडिया की टोटल वैल्यू अब इतनी ज्यादा हो गई है कि यह ब्रिटेन (UK) की अर्थव्यवस्था से भी आगे निकल गई है। जहां ब्रिटेन की GDP करीब 3.38 ट्रिलियन डॉलर है, वहीं पाकिस्तान की GDP सिर्फ 411 अरब डॉलर है। अगर तुलना करें तो Nvidia का Market Cap पाकिस्तान की GDP से करीब 10 गुना अधिक है। यहां तक कि पाकिस्तान की परचेसिंग पावर के हिसाब से देखा जाए तो GDP 1.67 ट्रिलियन डॉलर है, जो Nvidia से आधी भी नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश
Nvidia Market Cap: AI से मिली रफ्तार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि और एनवीडिया अब सिर्फ चिप नहीं बनती, बल्कि वह AI से जुड़े प्रोडक्ट्स भी सप्लाई करती है। इस कंपनी के बने हुए प्रोडक्ट्स दुनिया भर में डाटा सेंटर, हेल्थ सेक्टर, मोबाइल कार और रिसर्च में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ महीने पहले जब चीन ने DeepSeek नाम की AI सर्विस लॉन्च की थी तब थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन कंपनी ने इसे बहुत ही जल्द रिकवर कर लिया और अब फिर से ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। आज एनवीडीया का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है, जो साबित करता है कि कंपनी को AI की मदद से इतनी बड़ी कामयाबी मिली है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।