पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया में Nvidia Company की चर्चा काफी जोरों पर चल रही है। यह चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि यह कंपनी दुनिया के 189 देशों की Economy से भी बड़ी बन चुकी है। कहा जा रहा है कि अगर इसे कंपनी की बजाय देश माना जाए तो यह दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाले देशों में पांचवें नंबर काबिज होगी। आइए आपको बताते हैं कि क्या है Nvidia Company और यह क्या काम करती है।
4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा मार्केट कैप
Nvidia Company का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। यह अब मार्केट कैप के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई गई है, जो कि 189 देशों की अर्थव्यवस्था से भी बड़ी है। खास बात यह है कि इस कंपनी पर सिर्फ अमेरिका की इकोनॉमी ही नहीं टिकी है, बल्कि दुनिया के कई देशों की इकोनॉमी को यह हिलाने का दम रखती है। इसके द्वारा तैयार किए गए Products पर उद्योग निर्भर हैं।
जानिए क्या करती है काम
Nvidia Company एक चिप मेकिंग कंपनी है, जो कि सेमीकंडक्टर चिप की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके फाउंडर जेनसन हुआंग हैं। हुआंग का जन्म 1963 में ताइवान में हुआ था, जो कि 1973 में अपने रिश्तेदारों के यहां अमेरिका चले आए थे। पढ़ाई और रहने-खाने के लिए हुआंग ने कभी वेटर की नौकरी की तो कभी मैकडोनाल्ड की दुकान पर बर्गर भी बेचा। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने कई बार टॉयलेट भी साफ किया और दूसरों के कपड़े भी धोए।
यह भी पढ़ेंः-E-Challan Scam : कैसे पहचानें और कैसे बचें?
रेस्टोरेंट के रूप में की शुरूआत
जेनसन हुआंग ने Nvidia Company की शुरूआत साल 1993 में एक रेस्टोरेंट के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट को तैयार किया। इसके बाद उनका कारोबार बढ़ा है और एक ऐसा भी समय आया था, जब उनकी कंपनी दिवालिया होने की कगार पर थी। हालांकि, हुआंग ने इसे संभाला और अब यह दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बनकर खड़ी हो गई है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।