Nvidia Company ने इतिहास रच दिया है और ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे आज तक कोई भी कॉर्पोरेट जगत की कंपनी नहीं कर सकी है। चिप बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती मांग के बीच ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। इसे Processor और Chip बनाने में महारथ हासिल है और यह तमाम अमेरिकी कंपनियों से काफी आगे निकल चुकी है। इसे अब दुनिया की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बनने का तमगा मिल गया है।
Apple का था राज
Nvidia Company ने 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को पार कर इतिहास रच दिया है लेकिन पिछले कुछ सालों से एप्पल कंपनी का मार्केट कैप के आंकड़ों पर राज था। 18 साल पहले जब स्टीव जॉब्स ने इस कंपनी को शुरू किया था और फिर एप्पल 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी थी। फिलहाल Nvidia की ऊंची छलांग के बाद यह दूसरे नंबर पर खिसक गई है। एप्पल कंपनी एनवीडिया से करीब 900 अरब डॉलर पीछे चल रही है।
क्या है सफलता का राज
अमेरिका की दिग्गज चिप निर्माता Nvidia Company की सफलता के पीछे सबसे बड़ा राज यह है कि उसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल लगभग सभी टेक कंपनियां कर रही हैं। एप्पल के आईफोन से लेकर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में इसका इस्तेमाल हो रहा है।
तकनीक के लिए चिप का इस्तेमाल होता है और जैस-जैसे इन प्रोडक्ट्स में एआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है, कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि एप्पल के पूर्व डिजाइन गुरू जॉनी ईव ने हाल ही में OpenAI को ज्वॉइन कर लिया है और वह अब वियरेबल डिवाइस बनाने की तैयारी में हैं। ऐसे में आईफोन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस पर भी एनवीडिया कंपनी ने पैनी नजर बना रखी है।
यह भी पढ़ेंः-NITI Aayog ने जारी की रिपोर्ट, बताया कैसे बनाया जा सकता है विकसित भारत
Nvidia Company में 325 करोड़ का किया भारी-भरकम निवेश
Nvidia Company का मार्केट कैप ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है और माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, अल्फाबेट और मेटा अपने प्रोडक्ट्स में एआई का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं, ऐसे में साल 2025 में एआई में करीब 325 अरब डॉलर के निवेश का अनुमान जाहिर किया जा रहा है। इस निवेश का बड़ा हिस्सा भी एनवीडिया के पास जाना तय है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।