NTPC Green Energy IPO: इस वक्त देखा जाए तो एनटीपीसी जो की पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी है उसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के साथ खुल चुका है, जिसमें निवेशको के लिए 22 नवंबर तक पैसा लगाने का समय है.

कंपनी अपने इस आईपीओ के माध्यम से 10000 करोड रुपए जुटाने का काम करेगी, जो पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी होगी यानी कि आगे आईपीओ से जो पैसे मिलेंगे, उसे कंपनी को बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा.

शेयर बाजार में ऐसे बहुत कम बार होता है जब भारत सरकार की लीडिंग कंपनी या फिर उसकी सब्सिडियरी कंपनी की आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) को सब्सक्राइब करने का मौका मिलता है, लेकिन इस आईपीओ के साथ बिल्कुल इसके विपरीत हो रहा है.

NTPC Green Energy IPO: अभी निवेश करना कितना सही

13 नवंबर को 108 रुपए की कीमत के साथ आईपीओ अनाउंस हुआ था और 15 नवंबर तक जीएमपी नेगेटिव रहा. ऐसे में सवाल यह है कि क्या आईपीओ ओवर वैल्यूड है. इसमें पैसा लगाना अभी कितना सही है या फिर हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. आपको बता दे कि इसमें 92.59 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. 75 फीसदी कोटा शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है.

वही 15 फ़ीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. कंपनी (NTPC Green Energy IPO) की अगर परफॉर्मेंस पर चर्चा करें तो सितंबर 2024 तक सौर ऊर्जा में 3220 मेगावाट और पवन ऊर्जा में 100 मेगावाट की प्रचलन क्षमता कंपनी ने हासिल की है, जिनकी आय 910 करोड़ से बढ़कर 1963 करोड़ तक पहुंची है.

ऐसा रहा कंपनी का परफॉर्मेंस

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO) कंपनी द्वारा 102 से 108 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. एक लाँट में 138 शेयर होंगे जहां अपर प्राइस बैंड से एक लाँट के लिए मिनिमम 14904 रुपए होंगे.

आईपीओ का जो 10 फीसदी हिस्सा होगा वह रिटेल निवेशको के लिए आरक्षित है. पिछले 1 साल से देखा जाए तो कंपनी के रेवेन्यू में 1094% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 101% की वृद्धि हुई है. कंपनी की नेटवर्थ 6370 करोड़ हो गई है जिसके ऊपर 15227 करोड रुपए बैंक लोन एवं बाजार की उधारी है.

ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ₹2 के प्रीमियम के साथ 110 पर ट्रेंड कर रहे हैं. आपको बता दे की ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग पर होने वाले फायदे का एक अनुमान देता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह पूरी तरह से सही हो.

Read Also: Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप लेकर आया है जीमेल वाला फीचर, मैसेज को कर पाएंगे ड्राफ्ट