अगर आप मोबाइल में Internet Slow होने के बाद UPI Payments के फेल होने से परेशान थे तो अब आपकी यह समस्या एनसीपीआई BHIM App 3.0 दूर करने जा रहा है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया (NPCI) ने BHIM 3.0 को लॉन्च कर दिया है, जो कि तमाम सारे एडवांस फीचर्स से लैस है। स्लो इंटरनेट स्पीड में भी UPI Payment सही तरीके से होने के साथ ही इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी ऐड-ऑन किया गया है। आइए जानते है BHIM App 3.0 के बारे में सारे डिटेल।
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
नए लॉन्च किए गए BHIM 3.0 में आपको बिल स्लिप्ट, फैमिली अकाउंट लिंक और कई दूसरे शानदार फीचर ऑफर किए गए हैं। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन (NPCI) द्वारा लॉन्च किए गए भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी BHIM 3.0 में कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो कि पुराने App में नहीं मिलते थे। इस ऐप पर स्लो और अनस्टेबल इंटरनेट कनेक्शन के साथ काम करने के लिए भी तैयार किया गया है।
BHIM App 3.0 में ये चीजें है खास
App को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसे अब तक का सबसे बड़ा Update मिला है। BHIM 3.0 के जरिए आप अपने खर्चों को स्लिप्ट कर सकते हैं। इसको सीधे शब्दों में समझें तो आप अपने खर्चों का एक Bill क्रिएट करके उसको दोस्तों या फिर परिवार के साथ स्लिप्ट कर सकते हैं। इसके अलावा BHIM 3.0 से किसने अपने हिस्से की पेमेंट की और किसने नहीं की, यह भी जानकारी आप प्राप्त कर सकेंगे।
Family Account को कर सकते हैं ऐड
BHIM App 3.0 के जरिए आप अपने परिवार के लोगों को भी अपने Account से जोड़ सकते हैं और उनके खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं। आप इसका यूज Rent, Bill Payment या किसी फिर किसी अन्य प्रकार पेमेंट को Assign करने के लिए भी कर सकते हैं। लॉन्च हुए नए BHIM App 3.0 की खास बात यह है कि यह ऐप आपके खर्च को Breakdown भी दिखाएगा।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन (NPCI) का कहना है कि BHIM 3.0 को यूजर फ्रेंडली रखा गया है, जिससे यूजर्स अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं। बिल्ट-इन असिस्टेंस फीचर यूजर्स को बिल पेमेंट के तारीख की जानकारी भी देगा।
यह भी पढ़ेंः-BSNL Recharge Plan: कर लिया ये रिचार्ज तो साल भर की मिलेगी फुर्सत, 600GB डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग