Hyundai ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी Ioniq 9 का अनावरण लॉस एंजेलेस ऑटो शो में किया। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल एक बार चार्ज करने पर जबरदस्त रेंज देने के लिए तैयार है। कंपनी इसे 2025 की पहली छमाही में अमेरिका और कोरिया में लॉन्च करेगी, इसके बाद इसे यूरोप और अन्य देशों में उतारा जाएगा। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

Hyundai की कार की शानदार बैटरी और परफॉर्मेंस

Ioniq 9 को Hyundai के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 110.3 kWh का दमदार बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज होने पर 620 किमी तक की रेंज देगा। चार्जिंग की बात करें तो इसे 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए महज 24 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
ग्राहकों को इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन्स मिलेंगे। लॉन्ग-रेंज RWD वर्जन में 160 kW की रियर मोटर है, जबकि AWD वेरिएंट में अतिरिक्त 70 kW की फ्रंट मोटर दी गई है। परफॉर्मेंस AWD वर्जन में फ्रंट और रियर दोनों जगह 160 kW की मोटर होगी, जिससे यह 5.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, लॉन्ग-रेंज AWD को 6.7 सेकंड और RWD को 9.4 सेकंड लगते हैं।

प्रीमियम इंटीरियर और अत्याधुनिक फीचर्स

Ioniq 9 का इंटीरियर बेहद लग्ज़री है और यह कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें रोटेटिंग सेकंड रो सीट्स, 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम (ऑप्शनल) शामिल है। यह सेटअप गाड़ी को एक प्रीमियम अनुभव देता है।
सेफ्टी के लिए Hyundai ने Ioniq 9 में 10 स्टैंडर्ड एयरबैग्स और उन्नत ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए हैं। ये फीचर्स इसे न केवल सुरक्षित बनाते हैं, बल्कि ड्राइविंग को भी आरामदायक बनाते हैं।

read more...महज 2 लाख रुपये में घर लाए मारुति सुजुकी की Grand Vitara, बस इतने रुपये भरनी होगी हर महीने किश्त, जानिए पूरा गणित