डिजिटल वॉलेट कंपनी Mobikwik ने पर्सनल लोन के कारोबार के लिए एक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. बता दें कि Mobikwik ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के साथ डील की है. इसके तहत अब Mobikwik यूजर्स को जिप EMI के माध्यम से 50 हजार से 15 लाख रूपये तक के लोन बड़ी ही आसानी से मिल सकेंगे. अगर आप जिप EMI के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि ये एक Mobikwik ऐप पर उपलब्ध सुविधा है, जिसमें ग्राहकों को लोन दिए जाते हैं.
Mobikwik ऐप से लें अब इंस्टेंट लोनः
मोबिक्विक की बात की जाए तो इसकी पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड है. ये पिछले साल यानी साल 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. मोबिक्विक के शेयर की बात की जाए तो मामूली बढ़त के साथ 280 रूपये के स्तर है. वहीं पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर की बात करें तो 395 रूपये के स्तर पर हैं.
जानें डील के बारे मेंः
पूनावाला फ्लिपकॉर्प के साथ ये साझेदारी पूरे भारत में इस ऐप यूजर्स को जिप EMI के माध्यम से 50 हजार से 15 लाख रूपये के इंस्टेंट पर्नल लोन की सुविधा दे सकेगा. अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो मोबिक्विक ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं.
ये लोन अलग-अलग मदों के हिसाब से दिया जाएगा, जैसे शिक्षा, चिकित्सा, व्यय, यात्रा व्यय के लिए है. इस लोन को लेने के लिए आपको न्यूनतम ऐप की जरूरत पड़ती है. ये आपके क्रेडिट स्कोर को सुधारने में भी लाभदायक है. समय पर लोन चुकाने पर यूजर्स अपने क्रेडिट इतिहास को सुधार सकता है.
अधिकारी ने कही ये बातः
मोबिक्विक के लोन बिजनेस के CEO अंकुर जयपुरिया ने कहा, पूनावाला फिनकॉर्प के साथ हमारी साझेदारी भारत के लाखों लोगों के लिए अच्छी पहल साबित होगी. लोग लोन लेकर अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं. कहा कि इस साझेदारी के जरिए मोबिक्विक अपने ऐप के जरिए टियर 2, टियर 3 शहरों और उससे आगे के अलग-अलग आय वर्गों के यूजर्स को लोन उपलब्ध कराएगा.ऋणदाता के रूप में पूनावाला फ्लिपकॉर्प काम करेगा.
ये भी पढ़ेंः Gold Price: टैरिफ के ऐलान के बाद सोने ने बनाए अनोखे रिकॉर्ड, जानकारों ने कहा, जल्द होगा 1 लाख पार