अगर आप भी स्मार्टफोन, चार्जर, ईयरबड्स पर बंपर डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। नथिंग ने Now or Nothing Sale का ऐलान किया है, जिसके तहत नथिंग और सीएमएफ ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स पर काफी बेहतरीन डील मिल रही है।
स्मार्टफोन्स के अलावा टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स सहित अन्य प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि Now or Nothing Sale में क्या कुछ खास है और इसमें आपको किन प्रोडक्ट्स पर क्या छूट मिल रही है।
Now or Nothing Sale : Discount
Now or Nothing Sale में स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो आप नथिंग फोन 3ए प्रो को काफी कम कीमत में खरीद सकते ळैं। इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रूपए की बजाय केवल 26,999 रूपए में मिल रहा है। इस पर 1,000 रूपए के प्राइस डिस्काउंट के साथ ही 2,000 रूपए तक का Bank Offer भी दिया जा रहा है।
अगर आप नथिंग फोन 3ए के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो 24,999 की कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन केवल 22,999 रूपए में खरीद सकते हैं। इस पर 2,000 रूपए का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर सीएमएफ फोन 2 प्रो को खरीदना चाहते हैं तो इसे 1,000 रूपए के बैंक ऑफर के साथ 17,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
Earbuds की सस्ती डील
Now or Nothing Sale में ईयरबड्स पर भी अच्छा-खासा ऑफर दिया जा रहा है। 11,999 रूपए की कीमत में लॉन्च किए गए नथिंग ईयर को आप केवल 8,499 रूपए और 7,999 की कीमत में लॉन्च किए गए नथिंग ईयर ए को 5,499 रूपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सेल में सीएफएफ बड्स 1,999, सीएफएफ बड्स प्रो 2,499 और सीएफएफ बड्स प्रो 2 3,499 रूपए की कीमत में मिल रहा है।
Charger पर भी मिल रही छूट
Now or Nothing Sale में 100 वॉट के नथिंग चार्जर को 2,999 और 140 वॉट के चार्जर को 3,499 रूपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि 11 जून से यह सेल शुरू हुई है और इसे कंपनी 15 जून तक चलाने वाली है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।