Maruti Suzuki Alto: भारत में देखा जाए तो मध्यम वर्ग परिवार में मारुति सुजुकी अल्टो (Alto) काफी ज्यादा लोकप्रिय है जो एक भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है. यही वजह है कि भारत में दो दशक से भी ज्यादा समय से यह देखा जा रहा है कि मारुति सुजुकी की ऑल्टो का आज भी जलवा बरकरार है. टू व्हीलर की कीमत में अब शानदार फीचर के साथ मारुति सुजुकी आल्टो (Alto) को कंपनी द्वारा मार्केट में पेश किया गया है. इसकी शानदार फीचर के कारण सालों इसकी डिमांड बनी रहती है और पहली बार खास तौर पर कार खरीदने वाले लोगों की यह पहली पसंद मानी जाती है.

इस वजह से ALTO का है जलवा बरकरार

मारुति सुजुकी की आल्टो (Alto) को लोग ज्यादा इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसकी मेंटेनेंस काफी किफायती होती है और इसके बाद आप लंबे समय तक इसे चला सकते हैं. एक भरोसेमंद ब्रांड होने के साथ-साथ इसकी रीसेल वैल्यू भी भारत में काफी अच्छी मानी जाती है.

आप अगर कुछ समय बाद इसे बेचते भी है तो आपको घाटा नहीं होता. आप इसके अंदर की डिजाइनिंग देखेंगे तो यह आपको शहरी इलाकों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आरामदायक ड्राइविंग देता है.

इतनी है Alto की कीमत

सेफ्टी फीचर के हिसाब से आपको यहां दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग, डोर लॉक्स इंजन, एंबोलाइजर जैसे कई फीचर मौजूद है. बात अगर इसकी कीमत की करें तो एक्स शोरूम पर यह 3.99 लाख रुपए की कीमत पर ये उपलब्ध है.

वहीं इसका टॉप वैरियंट आपको लगभग 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा. अगर आप त्यौहार के मौके पर एक नई गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी आल्टो (Alto) आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती

ALSO READ:मात्र 2500 में ऑनलाइन बिक रह है iphone 16, इस तरह से करे आर्डर