November School Closed: नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया है जिस कारण छुट्टियों की लिस्ट इस बार लंबी होने वाली है. अगर आपको यह लगता है की दिवाली के साथ आपकी छुट्टी समाप्त हो गई है तो आपको बता दे कि आपकी असली छुट्टी अभी शुरू हुई है.

दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज के बाद कई जगह पर चार नवंबर से स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन कई ऐसी जगह है जहां पर लंबी छुट्टी हो चुकी है जिसका कारण छठ पूजा है. आप पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं जिसमें आपको पता चलेगा कि नवंबर 2024 (November School Closed) में कितनी तारीख तक स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे.

November School Closed: यहां देखे पूरी लिस्ट

नवंबर महीने (November School Closed) में छठ पूजा, गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर देश भर के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे जिसकी शुरुआत 5 नवंबर से होगी. 5 नवंबर को छठ पूजा का नहाए खाए हैं.

सात और 8 नवंबर तक यह त्यौहार चलेगा. इस मौके पर कई राज्य में 7 नवंबर को स्कूल कॉलेज में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 14 नवंबर को कई जगह पर बाल दिवस के मौके पर स्कूल बंद रहते हैं. वही 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर ज्यादातर स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.

इसी के साथ 24 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस मनाया जाएगा. इसके उपलक्ष्य में भी कई स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले नवंबर की शुरुआत में 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज के मौके पर स्कूल कॉलेज बंद थे.

इस साल रही सबसे ज्यादा छुट्टियां

नवंबर (November School Closed) के अगर पूरे महीने को देखा जाए तो इस साल नवंबर सबसे ज्यादा छुट्टियों वाला महीना रहा जिसमें करीब 5 से 6 छुट्टियां रखी गई है. अगर रविवार, छठ पूजा और अन्य सभी छुट्टियां को जोड़ लिया जाए तो नवंबर महीने में कुछ जगहों पर छात्रों को करीब 13 दिन की छुट्टी मिलने वाली है जो उनके लिए सबसे लंबी छुट्टी साबित होगी.

वही देखा जाए तो अक्टूबर महीने में बैंकों की सबसे ज्यादा 15 दिन की छुट्टियां रही थी क्योंकि इसी महीने दशहरा का त्यौहार था जिससे छुट्टियों की संख्या दोगुनी हो गई है.

Read Also: NHAI Dwarka Expressway: टोल टैक्स के लिए लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति, सामने आया NHAI का अपडेट