Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro की सेल भारतीय बाजार में आज यानी 11 मार्च 2025 से शुरू होगी। Nothing कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को launch करने की पूरी तैयारी कर ली है।
दोनों स्मार्टफोन काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन खासकर Nothing Phone 3a Pro को लेकर ग्राहक काफी एक्साइटेड हैं। इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और पेरिस्कोप कैमरा लेंस के साथ ही कई Premium Feature भी दिए गए हैं। आइए डालते हैं Nothing Phone 3a और 3a Pro की खूबियों और कीमत पर एक नजर।
Nothing Phone 3a Pro : प्राइस रेंज में बेस्ट फोन
Nothing Phone 3a Pro में 50 मेगापिक्सल (MP) का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल (MP) का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट पर भी 50 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया गया है। ऐसे में जिस प्राइस रेंज में इसे पेश किया गया है, वह इसे काफी Advance Smartphone बनाता है। यही नहीं Periscope Zoom यूजर्स को काफी बेहतर Zoom Quality देता है, जिससे इससे काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक की जा सकती है।
6.77 इंच की मिलेगी बड़ी AMOLED Display
Nothing Phone 3a Pro में 6.77 इंच की बड़ी AMOLED Display दी गई है, जो कि 120hz का रिफ्रेश रेट और 3000nits तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस फोन में आपका वीडियो देखने, गेमिंग करने या फिर स्क्रॉलिंग करने का एक्सपीरियंस काफी शानदार रहने वाला है। प्रोसेसर पर नजर डालें तो 3a Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB तक RAM सपोर्ट भी मिलता है, जो कि मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है।
कंपनी ने 3a Pro में इशेंसियल स्पेस नाम से AI Space भी ऐड किया है, जिससे यह फोन एआई-बेस्ड टास्क को 92 प्रतिशत फास्ट प्रोसेस कर सकता है। बैटरी पर नजर डालें तो इसमें 5,000mAH की शानदार बैटरी दी गई है, जिसे 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये फोन दिन भर चल सकता है।
प्राइस
इसकी की शुरूआती कीमत 29,999 रूपए रखी है। इसमें यूजर्स को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रूपए रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-Social Media Platform X पर हुआ था साइबर अटैक, Elon Musk ने किया कंफर्म