अगले महीने 4 मार्च को Global Market में लॉन्च होने वाले Nothing Phone 3a, 3a Pro के डिजाइन की जानकारी लीक हो गई है। एंड्रायड हेडलाइंस ने दोनों फोन्स के कई लीक रेंडर शेयर कर दिए हैं, जिसके बाद इसके Design का खुलासा हुआ है और यूजर्स इसकी चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल, पिछले एक महीने से Nothing कंपनी अपने नथिंग फोन 3a की जानकारी दे रहा था लेकिन अभी तक Nothing Phone 3a, 3a Pro के डिजाइन को लेकर सारी चीजें एक्सप्लोर नहीं हुई थीं। ऐसे में लीक होने के बाद काफी कुछ साफ हो गया है। आइए जानते हैं कि Nothing Phone 3a, 3a Pro में आपको किस तरह की डिजाइन मिलने वाली हैं और इन फोन्स के क्या स्पेसीफिकेशन्स होने वाले हैं।

Nothing Phone 3a, 3a Pro की Design होगी सेम

लीक रेंडर से पता चला है कि Nothing Phone 3a, 3a Pro की डिजाइन लगभग एक जैसी ही होगी लेकिन दोनों के Camera Setup में काफी अंतर होगा। Nothing Phone 3a के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें हॉरिजेंटल कैमरा सेटअप दिया गया है और हॉरिजेंटल बार के ऊपर ही LED फ्लैश भी मिलने वाला है।

Nothing Phone 3a Pro के कैमरा सेटअप को देखें तो इसमें पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल किया गया है, जो कि सर्कुलर मॉड्यूल के अंदर काफी अलग तरीके से रखा गया है। तीन रियर फेशिंग कैमरे के साथ इसमें एक LED फ्लैश भी दिया गया है।

Nothing Phone 3a, 3a Pro कलर ऑप्शन

Nothing Phone 3a, 3a Pro में पंच होल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन्स में बाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर मिलेगा, जबकि दाईं ओर पावर बटन के अलावा इस बार आपको एक Camera Button भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा Nothing Phone 3a, 3a Pro के कलर ऑप्शन को देखें तो यह Nothing Phone 3a ब्लैक और व्हाइट तथा Nothing Phone 3a Pro ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में मार्केट में उतर सकता है।

Nothing Phone 3a, 3a Pro स्पेसीफिकेशन्स

Nothing Phone 3a, 3a Pro के स्पेसीफिकेशन्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों फोन्स स्नैपड्रैगन 7s Gen3 चिपसेट से लैस होंगे। दोनों में 6.77 इंच की अमोल्ड FHd+120Hz डिस्प्ले के साथ 5,000mAH की बैट्री भी मिल सकती है। इसके स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो Nothing Phone 3a 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतर सकता है।

Nothing Phone 3a Pro के बारे में जानकारी सामने आ रही है कि यह मार्केट में केवल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ सामने आ सकता है, जिसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट होने की संभावना जाहिर की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Smartphones in India : Samsung के साथ Vivo लाने वाला है दमदार फोन