Nothing Company लगातार बाजार में दमदार स्मार्टफोन्स का उतार रही है और यह ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में पेश किए गए Nothing Phone 3 को भी ग्राहकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। बाजार में इसकी टक्कर वनप्लस 13 और सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी स्मार्टफोन से हो रही है।
अगर आप भी इन तीनों स्मार्टफोन्स में किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इन तीनों की तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी पड़ता है। आइए आपको बताते हैं Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल।
Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: Price

Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G स्मार्टफोन के सबसे पहले कीमत की बात करें तो नथिंग फोन 3 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रूपए और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 86,999 रूपए है।
वनप्लस 13 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,999 रूपए है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 80,999 रूपए है।
Display and Processor
Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G स्मार्टफोन के बीच डिस्प्ले एंड प्रोसेसर की बात करें तो नथिंग फोन 3 में 6.67 इंच का 1.5के अमोल्ड डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन4 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस 13 में आपको 6.82 इंच के क्वाड एचडीप्लस डिस्प्ले के साथ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 में 6.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Xiaomi ला रहा है दमदार बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जल्द हो सकता है लॉन्च
Camera and Battery
Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G स्मार्टफोन के बीच कैमरा और बैटरी की बात करें तो नथिंग फोन 3 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 एमपी का टेलीफोटो, 50 एमपी का अल्ट्रावाइड के साथ 50 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5,500mAH की बैटरी दी गई है।
वनप्लस 13 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAH की बैटरी मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 में 50 एमपी का प्राइमरी, 10 एमपी का अल्ट्रावाइड, 12 एमपी का टेलीफोटो और 12 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 4,000mAH की बैटरी मिलती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।