Nothing Phone 3 : नथिंग कंपनी ने दो साल के इंतजार के बाद आखिरकार अपना नया फ्लैगशिप फोन 'Nothing Phone 3' भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस बार फोन का डिज़ाइन पहले से बिल्कुल अलग है। पिछले मॉडल्स में मिलने वाले ग्लिफ इंटरफेस को हटा कर इसमें ग्लिफ मैट्रिक्स डिज़ाइन दिया गया है, जो फोन के ऊपरी हिस्से में दिखता है।

Nothing Phone 3 : छुपा रुस्तम, स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 और दमदार परफॉर्मेंस

इस फोन का सबसे बड़ा हथियार है—क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर। बात अगर रैम और स्टोरेज की करें, तो यह फोन 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। इतना ही नहीं, इसमें एक बड़ी 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी कि आधे घंटे में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि क्यों कहा जा रहा है—"यह फोन वाकई अपने सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित होगा।" यह फोन बाकी मिड-रेंज फोन्स को पीछे छोड़ देगा।

Nothing Phone 3 : कैमरा और सॉफ्टवेयर: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वरदान

Nothing Phone3 में कैमरा सेटअप भी किसी से कम नहीं। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) दिया गया है। फ्रंट कैमरा भी 50MP का है, जो सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन होगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 दिया गया है, जिसे 5 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 7 साल तक के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। क्या कहा जाए, "एक तीर से दो शिकार"— अच्छा कैमरा और लंबे समय तक सपोर्ट!

Nothing Phone 3 : भारत में कीमत और उपलब्धता

Nothing Phone3 दो वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च हुआ है:

12GB+256GB: 79,999 रुपये (ऑफर्स के बाद 62,999 रुपये)
16GB+512GB: 89,999 रुपये (ऑफर्स के बाद 72,999 रुपये)

प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और फोन 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट, क्रोमा और नथिंग के ऑफिशियल स्टोर पर उपलब्ध होगा। अगर आप जल्दी बुक करते हैं, तो आपको Nothing Ear Free (14,999 रुपये वाले) फ्री में मिलेंगे और 24 महीने की नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत