Nothing Phone 3 : Nothing ने कुछ दिन पहले एक टीज़र जारी किया, जिसमें Phone 3 की झलक मिली — खासकर इसका बैक पैनल नज़र आया जो डुअल-टोन फिनिश में है। पैनल में कुछ खास तरह की लाइनें और कट्स दिखे, जो इसके डिजाइन को बाकी फोन्स से अलग बनाते हैं।
खास बात यह है कि इस बार Glyph इंटरफेस को हटाया जा रहा है, यानी डिजाइन में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है।
Nothing Phone 3 : जुलाई को होगा पर्दा उठेगा , बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर आएगा
Phone3 :को कंपनी 1 जुलाई को इंडिया और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करेगी। भारत में यह फोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल में मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ 5000mAh से बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिलेगी। इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा।
Nothing Phone 3 : कीमत और अन्य संभावित फीचर्स
Nothing के संस्थापक कार्ल पेई ने पहले ही हल्का सा इशारा दिया था कि इस बार कंपनी का अगला स्मार्टफोन क़रीब GBP 800 यानी लगभग ₹90,000 की कीमत में आ सकता है।
Phone 3 अब सीधे प्रीमियम क्लास को टारगेट करेगा
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले Phone (2) को ₹44,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि Phone 3 अब सीधे प्रीमियम क्लास को टारगेट करेगा, न कि मिड-रेंज सेगमेंट को।
इसे भी पढ़ेंः- Phonepe UPI-App : खुशखबरी! अब फीचर फोन वाले भी कर सकेंगे UPI पेमेंट्स