टीवीएस मोटर कंपनी के स्वामित्व वाली Norton Motorcycle जल्द ही बाजार में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर दिया है और आने वाले 4 November 2025 को यह ग्लोबली लॉन्च होगी। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे इटली के मिलान में होने वाले ईआईसीएमए शो में पेश कर सकती है।

Norton Motorcycle का जारी किया टीजर

Norton Motorcycle ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर को साझा किया है और ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिलों को लेकर टीजर जारी कर रही है। इस टीजर में अपकमिंग मोटरसाइकिल्स के पिछले हिस्से की Closeup Photo दिखाई गई है।

इसमें सिल्वर कलर के बॉडीवर्क में एक टेललैंप नजर आ रहा है, जो वेंट जैसे एलिमेंट के ऊपर है। इसमें नार्टन का पुनरूत्थान, एक नए युग की शुरूआत का मैसेज भी शेयर किया गया है, जो कि बताता है कि कंपनी इन मोटरसाइकिलों के जरिए नए युग में प्रवेश करने वाली है।

भारत में शुरू कर सकती है Production

Norton Motorcycle ने अपकमिंग मोटरसाइकिलों को लेकर जो टीजर शेयर किया है, उसमें यह साफ नहीं किया गया है कि यह किस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने वाली हैं लेकिन कहा जा रहा है कि यह नए प्लेटफॉर्म के शुरूआती मॉडल हो सकते हैं। टीवीएस कंपनी बाजार में इसकी प्रजेंस को धीरे-धीरे फिर से डेवलप करने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि साल 2025 के अंत तक कंपनी नॉर्टन V4SV जैसे मेन मॉडल्स के साथ भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।

यह भी पढे़ंः-Nothing Phone 3 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानिए कौन है सबसे दमदार

भारत में कब देगी दस्तक

Norton Motorcycle ने पहले ही यह बताया था कि वह अगले तीन सालों में बाजार में छह नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। January 2025 में खबर आई थी कि कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर दो नई मोटरसाइकिल को डेवलप कर रही है। इसमें 350-450 सीसी के एक बाइक के होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा था और दूसरे के 600-650 सीसी इंजन के होने की बात कही जा रही थी। कहा जा रहा था कि इसे यूरोप और प्रीमियम अंतर्राष्ट्रीय सेगमेंट दोनों के लिए एक वैश्विक प्लेटफॉर्म के रूप में पेश हो सकती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।