अपने दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी के लिए जानी जाने वाली OnePlus Company जल्द ही दो नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी Nord Series के तहत Nord 5 और Nord CE5 Smartphone को लॉन्च करने वाली है।
इसकी डेट का भी खुलासा हो गया है। यह दोनों फोन बाजार में 8 July को दस्तक देने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स की डिजाइन, बैटरी और प्रोसेसर को लेकर काफी चर्चा हो रही है और कंपनी ने भी नॉर्ड सीई5 स्मार्टफोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस को खुलासा कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि इस फोन की क्या-क्या खूबियां हैं।
Nord CE5 Smartphone: ऐसी होगी डिजाइन
Nord CE5 Smartphone डिजाइन काफी खास होने वाली है। इसमें आपको मैट फिनिश देखने को मिलेगा, जो कि पिछले मॉडल से पूरी तरह अलग होगी। इसमें आपको डुगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और इसका रियर पैनल में पिल शेप्ड कैमरा आइलैंड दिया जाएगा।
कलर ऑप्शन
Nord CE5 Smartphone के कलर ऑप्शन को लेकर अभी तक तो कंपनी ने कोई खुलसा नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह मल्टीकलर ऑप्शन में लॉन्च होग। इसमें 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। प्रोसेसर पर नजर डालें तो इसमें मीडियाटेक 8350 एपेक्स चिपसेट देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाला है। अगर आप गेमिंग और वीडियो देखने के लिए शौकीन हैं तो आपके लिए यह काफी शानदार होने वाला है। यह फोन Android 15 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ेंः-iPhone 17 Pro Max: अब तक का सबसे दमदार iPhone, 5000mAh बैटरी से मचेगा धमाल!
मिलेगी जंबो बैटरी
Nord CE5 Smartphone में कंपनी 7,100 एमएएच की जंबो बैटरी ऑफर करने वाली है। यह 80 वॉट के सुपरवोक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इस चार्जर से आपका फोन फटाफट चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी 2.5 दिन तक चलने में सक्षम है। कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।