Nokia 4G Phone: नोकिया हमेशा अपने सस्ते, किफायती और शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन के लिए पहचाना जाता है और एक बार फिर से नोकिया (Nokia 4G Phone) ने मार्केट में दो सस्ते 4G फीचर वाले फोन को लांच कर दिया है जिसमें कई तरह की सुविधा भी आपको देखने को मिल जाएगी.

कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर इन दोनों फोन को लिस्ट कर दिया गया है, जहां इसके सभी स्पेसिफिकेशन अब सामने आ चुके हैं. इसमें आप यूट्यूब वीडियो से लेकर यूपीआई पेमेंट तक का लाभ आसानी से उठा सकते हैं.

Nokia 4G Phone: मिलेंगे ये फीचर्स

नोकिया ने अपने जिन 4G फोन को लांच किया है, उसमें नोकिया 108 4G और नोकिया 125 4G शामिल है. कुछ समय पहले कंपनी ने जो hmd 105 4G और नोकिया 110 4G को लांच किया था ये इसका री ब्रांड वर्जन है. आपको बता दे की नोकिया ने अपने 108 4G को ब्लैक और स्यान कलर में पेश किया है.

वही नोकिया (Nokia 4G Phone) 125 4G को ब्लू और टाइटेनियम कलर में मार्केट में उतारा गया है. यह दोनों ही फोन 2 इंच के डिस्प्ले और वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आते हैं. इसमें आप ड्यूल फ्लैशलाइट, वॉइस रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर का लाभ उठा सकते हैं.

इस फोन में आपको 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. नोकिया 108 4G में कंपनी ने 1450mah की बैटरी दी है. कंपनी द्वारा यह भी दावा किया जाता है कि यह दोनों ही फोन नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करती है.

इतनी है कीमते

नोकिया 110 4G (Nokia 4G Phone) की अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत ₹2500 से कम हो सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नोकिया ने जो पिछला मॉडल पेश किया है, उसकी कीमत 2499 रुपए है.

यही वजह है कि नोकिया 110 4G की कीमत इससे कम मानी जा रही है. इस फोन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आपको 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है और एचडी वॉइस क्वालिटी भी देखने को मिलती है. इसमें आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है. आप नोकिया का पॉपुलर गेम स्नेक गेम भी यहां पर खेल सकते हैं जिसके लिए यह काफी लोकप्रिय है.

Read Also: Amazon Sale: अमेज़न सेल पर मात्र 83 रुपए की EMI पर मिल रहा ये शानदार सीलिंग फैंस, टॉप ब्रांड भी है मौजूद