Nokia 2780 Flip: नोकिया अपने शानदार फीचर वाली और किफायती दाम के फोंस के लिए पहचाना जाता है. इसी तरह शानदार फीचर और बेहतरीन कीमत के साथ नोकिया ने हाल ही में 2780 फ्लिप फोन को लांच किया, जिसे ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया है. इसमें डुएल डिस्पले, एफएम रेडियो और t9 कीबोर्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे. खास बात यह है कि इसका (Nokia 2780 Flip) डिजाइन और एफएम रेडियो का सपोर्ट इसे और भी ज्यादा खास बनाता हैं.
Nokia 2780 Flip: बेहद शानदार है फीचर
नोकिया 2780 फ्लिप के अगर फीचर की बात करें तो यह आपको पूरी तरह से पुराने फोन की याद दिलाएगा, जिसका प्राइमरी डिस्प्ले 2.5 इंच का और जो बाहर की तरफ दिया हुआ डिस्प्ले है, वह 1.7 इंच का है. बाहर के डिस्प्ले में आपको कॉलर आईडी, टाइम नोटिफिकेशन नजर आएगा. कंपनी द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम 215 चिपसेट दिया गया है.
साथ ही साथ नोकिया के इस फोन में आपको 512 एमबी का रैम स्टोरेज मिला है. वही 5 एमपी का सिंगल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी यहां मिलता है. अब अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 1450mah की रिमूवेबल बैटरी दी गई है. नोकिया के फोन में आप वेब ब्राउजर, गूगल मैप, यूट्यूब, वाईफाई, MP3 और एफएम रेडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इतनी है कीमत
बेसिक फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नोकिया (Nokia 2780 Flip) का यह फोन बहुत शानदार है. रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए फोन बेहतरीन विकल्प माना जाता है. 15 नवंबर 2022 को नोकिया का यह फोन लॉन्च हुआ था, जिसमें ब्लू और रेड कलर ऑप्शन आपको मिलता है.
नोकिया 2780 फ्लिप के प्राइस की बात करें तो यह आपको 6700 में मिल जाएगा. कंपनी यह भी दावा करती है कि नोकिया का यह मोबाइल मजबूत बिल्ड के साथ आता है जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं.
Read Also: Petrol-Diesel Price: जारी हो चुकी है ताजी कीमते, टंकी फुल कराने से पहले एक बार चेक कर ले दाम