Business Idea:आज के इस दौर में हर व्यक्ति अपनी आमदनी बढ़ाने और आर्थिक रुप से स्वतंत्र बनने के लिए नए-नए रास्तों की तलाश कर रहा हैं. ऐसे में एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) है जो आपको बिना किसी ऑफिस और दुकान के सिर्फ दो लोगों की छोटी सी टीम के साथ लगभग 90000 रुपये तक महीने कमाने का सुनहरा मौका देता हैं.
यह आइडिया न केवल आसान है बल्कि पूरी तरह से आधुनिक समय की मांग के अनुसार बनाया गया हैं. तो आइए जानते है इस व्यापार के बारे में विस्तार से.
Business Idea Without Office
इस बिजनेस का नाम है "सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्टिविटी मैनेजमेंट". आज के इस आधुनिक दौर में सोशल मीडिया का जमाना है. हर छोटी-बड़ी कंपनी अपने Products और Services का Promotion सोशल मीडिया के माध्यम से करना चाहती हैं.
Influencers और Brands को ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जो उनकी Post पर लाइक्स, कमेंट्स, और शेयर जैसी एक्टिविटीज करें। यही आपकी कमाई का मौका है.
कैसे काम करता है ये बिजनेस?
इस काम को करने के लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स की पहचान करनी होगी. इसके बाद आप उन एक्टिव यूजर्स से संपर्क कर सकते है. जो सोशल मीडिया पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हैं और Post पर Interact करते हैं. इसके बाद आपको दो मेंबर्स की एक टीम बनानी होगी.
आपको इनफ्लुएंसर या कंपनियों से संपर्क करना है और उन्हें बताना है कि आपकी टीम उनकी Post पर एक्टिविटी कर सकती है. प्रत्येक एक्टिविटी (जैसे लाइक, कमेंट, शेयर) के लिए एक निश्चित चार्ज तय करें। Clients से मिलने वाले पैसे को टीम के साथ बांटें.
कौन कर सकता है ये बिजनेस?
यह Business Idea हर उस व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो अपनी Skill का इस्तेमाल करते हुए अतिरिक्त कमाई करना चाहता है. महिलाएं, जो घर पर रहते हुए काम करना चाहती हैं, आसानी से इसे शुरू कर सकती हैं.कॉलेज स्टूडेंट्स, जिनके पास सोशल मीडिया का अनुभव है,
अपने Creative Ideas से इसमें सफलता पा सकते हैं. रिटायर्ड कर्मचारी अपने फ्री टाइम का सही उपयोग करते हुए इसमें अपना योगदान दे सकते हैं. वहीं, वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग इसे पार्ट टाइम काम के रूप में लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। यह बिजनेस हर वर्ग के लिए फायदेमंद है.
Business Idea: इस बिजनेस से कितनी होगी कमाई :
अगर आपकी टीम एक दिन में 10 Client को Service देती है और हर क्लाइंट से ₹3000 चार्ज करती है, तो आपकी कुल कमाई होगी.
5 क्लाइंट्स x ₹2000 = ₹10,000 प्रतिदिन।
महीने में यह रकम होगी: ₹10,000 x 30 दिन = ₹3,00,000.
अगर आप टीम मेंबर के साथ 50:50 का रेशियो रखते हैं, तो आपकी व्यक्तिगत कमाई ₹90,000 प्रति महीने से अधिक हो सकती है.