आने वाले समय में गाड़ियों के Horn की आवाज बदलने वाली है। अक्सर तेज हॉर्न की आवाज के चलते लोगों को परेशानी होती है लेकिन आने वाले समय में गाड़ियों के हॉर्न के तौर पर अगर आपको ढोलक की थाप, बांसुरी की धुन और सितार के सुर सुनाई दें, तो हैरान मत होइएगा।
Horn पैटर्न पर केंद्रीय मंत्री कर रहे काम
कई साल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया था कि वह एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें गाड़ियों में बजने वाले Horn का पैटर्न ही पूरी तरह बदल जाएगा। गाड़ियों के हॉर्न में वाद्य यंत्रों की आवाज सुनाई देगी। अब नितिन गडकरी की कही हुई बात सच होने जा रही है और इसको लेकर देश में नया कानून तैयार किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही वह एक कानून लेकर आने वाले हैं, जिसकी बदौलत सभी तरह के वाहनों के हॉर्न के लिए वाद्य यंत्रों की धुनों का ही इस्तेमाल करना अनिवार्य हो जाएगा। अगर ऐसा कानून लागू होता है तो सड़क पर चलने वाले लोगों को वाहनों की चिल्ल-पो से बड़ी राहत मिल जाएगी।
Horn में इन धुनों को किया जाएगा शामिल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि कानून बनने के बाद गाड़ियों के Horn में ढोलक, हारमोनियम, तबला, बांसुरी और वायलिन जैसे भारतीय वाद्य यंत्रों की धुनों को शामिल किया जाएगा। कहा कि यह अहम फैसला ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते खतरे को काम करेगा और लोगों को काफी राहत भी मिलेगी। नितिन गडकरी के इस फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर चुटकी भी ली थी। हालांकि, जल्द ही इसको लेकर नया कानून सामने आ सकता है।
प्रदूषण को कम करना है मुख्य लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि Air Quality को बेहतर बनाने के लिए वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने पर सरकार पूरा फोकस कर रही है। बताया कि देश में कुल वायु प्रदूषण में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी केवल वाहनों से निकलने वाले धुएं से ही होती है। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार लगातार ऐसे वाहनों को ही आगे बढ़ाने को लेकर काम कर रही है, जो ग्रीन या बॉयोफ्यूल से संचालित हों।
मेथनॉल और एथेनॉल के उपयोग को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए लोगों को भारी-भरकम सब्सिडी भी दी जा रही है। इससे काफी हद तक Air Pollution पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़ेंः-42 हजार की EMI देकर घर ला सकते हैं Toyota Innova Crysta, इतनी है ऑन रोड प्राइस