भारत में Nissan-Renault मिलकर बड़ा काम करने जा रही हैं और इसको लेकर दोनों कपंनियां के बीच Deal भी साइन हो गई है। हालांकि, Renault के मालिकाना हक बढ़ने के बाद यह भी अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि क्या Nissan कंपनी इंडिया में अपना कारोबार समेटने वाली है। आइए जानते हैं कि Nissan और Renault के बीच क्या डील हुई है और मार्केट में क्या असर होने वाला है।
Nissan-Renault ने मिलकर किया ये काम
दरअसल, भारत में Nissan-Renault ज्वाइंट वेंचर के रूप में काम करते हैं और अब दोनों ने मिलकर रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई है। इस कंपनी में Renault की हिस्सेदारी 51% है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या जापानी कंपनी Nissan Motors भारत से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने वाली है।
जानिए इस डील का Nissan Motors पर क्या होगा असर

Nissan और Renault के बीच हुई डील को लेकर अभी तक बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि Deal को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियां के बीच शेयर परचेज डील साइन हुई है। Nissan-Renault भारत में अपने प्रोजेक्ट्स को जारी रखने वाली हैं और आने वाले दिनों दोनों कंपनियां के रिश्तों को लेकर भी एक Operating Deal पर मुहर लग चुकी है।
पीटीआई रिपोर्ट की मानें तो भारत से Vehicles को एक्सपोर्ट करने और स्थानीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पेश करने के लिए निसान RNAIPL के कारखानों का उपयोग करती रहेगी। कहा जा रहा है कि Nissan Magnite के अन्य मॉडल्स का उत्पादन भी जारी रहेगा।
Renault के लिए ये काम करने वाली है Nissan

रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से बनाई गई कंपनी के तहत इस बात पर भी सहमति बनी है कि अब निसान रेनॉ के लिए Electric Cars बनाएगी। यह बात सामने आई है कि Renault Group के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड एम्पीयर के लिए निसान एक मोटर के डिजाइन से लेकर प्रोडक्शन भी करने वाली है।
रेनॉ के लिए इलेक्ट्रिक कार बनाने का काम निसान अगले साल यानी 2026 में शुरू कर सकती है। निसान के आगामी अध्यक्ष और सीईओ इवान एस्पिनोसा की मानें तो कंपनी इंडिया में अपना नए SUV Models को उतारेगी और यहां से प्रोडक्शन करके दूसरे देशों में Export भी करेगी।
यह भी पढ़ेंः-Tata Curvv EV vs Mahindra BE 6 : जानिए रेंज, बैटरी और फीचर्स के मामले में कौन है सबसे बेहतर