मार्च महीने में Nissan Magnite के टेक्नाप्लस वैरिएंट पर कंपनी बेस्ट ऑफर दे रही है। इस कार पर आपके पास 90 हजार रूपए बचाने का अच्छा मौका है। Turbo MT इंजन ऑप्शन के साथ आने वाले इस वेरिएंट में आपको 6 Airbag, ABS जैसे शानदार फीचर्स के साथ 20 किलोमीटर का शानदार माइलेज भी मिलता है। इस गाड़ी में Cash Discount और एक्सेसरीज शामिल हैं। आइए डालते हैं Nissan Magnite के फीचर्स और डिस्काउंट प्राइस पर एक नजर।
Nissan Magnite प्राइस एंड वेरिएंट
Magnite को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 6.14 लाख रूपए के शुरूआती ex-showroom प्राइस पर मिलेगा। अगर आप Nissan Magnite के टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11.76 लाख रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। अगर आप यह गाड़ी लेने का मूड बना रहे हैं तो इसमें आपको कंपनी 18 Varient ऑफर कर रही हैं। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत और भी घट जाएगी।
Nissan Magnite फीचर्स
इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको सेगमेंट फर्स्ट मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, हीट गार्ड टेक के साथ बेहतरीन सीट और लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है। इसके अलावा Android Auto, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10 लीटर के कूल्ड ग्लव बॉक्स के साथ 336 लीटर का Boot Space भी मिलता है। इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, आर्कमिस 3D साउंड सिस्टम और फ्रेमलेस ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के मामले में ये कार काफी दमदार है। इस कार में आपको 6 Airbag, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, EBD के साथ ABS, आईएसओफिक्स माउंट के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।
दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध
कार के माइलेज की बात करें तो यह अधिकतम 19.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। यह दो Engine Option में अवेलबल है। पहला 1.0 लीटर एनए पेट्रोल इंजन 71bhp की शक्ति और 96nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा दूसरा टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 99bhp की शक्ति और 96nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़ेंः-Electric Cars Sale Down in February : Electric Cars की फरवरी 2025 में इतनी घट गई बिक्री