CNG Cars की मांग भारतीय बाजार में काफी तेजी से बढ़ रही है और लोग बेहतरीन माइलेज के लिए इन कारों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में कंपनियां भी अपनी पॉपुलर गाड़ियों को सीएनजी वेरिएंट में पेश कर रही हैं।
निसान मोटर इंडिया ने भी अपनी पॉपुलर एसयूवी Nissan Magnite के सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट के दूसरे चरण की शुरूआत कर दी है। अब भारत के कुल 13 राज्यों के ग्राहक Nissan Magnite CNG को आसानी से खरीद सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि इसकी खूबियां क्या-क्या हैं, इसकी कीमत कितनी है और किन राज्यों में यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
इन राज्यों के ग्राहक भी उठा सकेंगे लाभ
निसान मोटर इंडिया ने Nissan Magnite CNG को इसी साल मई महीने में लॉन्च किया था। इसकी बिक्री देश के सात राज्यों दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में पहले चरण के तरह शुरू की गई थी। अब कंपनी ने दूसरे चरण के तहत राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया है। यहां के ग्राहक भी अब इसके सीएनजी वेरिएंट को निसान के अधिकृत डीलरशिप से आसानी से खरीद सकेंगे।
Nissan Magnite CNG: कीमत
Nissan Magnite CNG के कीमत पर नजर डालें तो यह 6.89 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। यह कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से करीब 75,000 रूपए ज्यादा है। इसमें लगने वाली सीएनजी किट को डीलर स्तर पर ही रेट्रोफिट किया जाता है। कंपनी का कहना है कि स्थानीय नियमों और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर ही इस किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका सीएनजी ऑप्शन सिर्फ 6 वेरिएंट में केवल 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है।
इतने साल की मिल रही वारंटी
निसान मैग्नाइट में लगाए गए CNG Kit पर कंपनी 3 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। किट लगने के बावजूद इसमें ग्राहकों को 336 लीटर की कार्गो क्षमता वाली उपयोगी बूटस्पेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-चीन को अखर रही भारत की तरक्की, बंद कर दी जरूरी मशीनों की सप्लाई