Indian Customers की पसंदीदा कंपनी निसान इंडिया को छोड़ सकती है। इसको लेकर तेजी से कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि कंपनी ने कुछ ऐसा ही कदम उठाया है। Japanese Car Company Nissan इन दिनों ग्लोबली बदलाव की प्रक्रिया में है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
Nissan की कई फैक्ट्रियों को बंद करने की योजना
Japanese Car Company को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसमें कहा जा रहा है कि कंपनी दुनिया भर में लागत में कटौती के साथ रिकंस्ट्रक्शन प्लान के तहत कई फैक्ट्रियों पर ताला लगाने की तैयारी कर चुकी है। इसमें भारत में स्थित उसका एकमात्र Plant भी शामिल है। ऐसे में अगर यह प्लांट बंद होता है तो कंपनी की भारत में मौजूदगी न के बराबर हो जाएगी। बता दें कि तमिलनाडु के ओरगड़म में रेनॉल्ट-निसान का ज्वाइंट प्लांट कंपनी की एकमात्र कार Nissan Magnite का निर्माण करती है।
Reno ले सकती है पूरा नियंत्रण
Japanese Car Company Nissan को लेकर कहा जा रहा है कि अगर वह तमिलनाडु में स्थित अपने एकमात्र प्लांट को बंद करती है तो प्लांट पर पूरी तरह रेना का नियंत्रण हो सकता है। बता दें कि पिछले दिनों रेनॉल्ट ग्रुप ने यह घोषणा की थी कि वह रेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में निसान की 51% हिस्सेदारी को खरीदने जा रही है।
फैक्ट्री बंद करने के पीछे ये है वजह
Japanese Car Company Nissan की कारें भारतीयों को काफी पसंद हैं और इसे तेजी से उभरते हुए कार ब्रांड के रूप में देखा जा रहा था लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी बिक्री तेजी से नीचे गिरी है। नए मॉडल्स की कमी के साथ अपने कंपटीटर्स की तुलना में काफी कम विकल्प देने की वजह से ग्राहकों ने इसे मुंह मोड़ लिया है। इसी का नतीजा है कि यह मार्केट से लगभग बाहर हो गई है।
इस समय सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही हैं लेकिन इसमें भी जापानी कार कंपनी निसान पीछे ही दिख रही है। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है और कंपनी भारत में अपनी एकमात्र फैक्ट्री को बंद करती है तो कंपनी की भविष्य की योजनाएं भी अधर में ही लटक सकती हैं। पिछले दिनों कंपनी ने तीन New Cars लॉन्च करने का ऐलान भी किया था।
यह भी पढ़ेंः-देश की GDP को लेकर आई ये रिपोर्ट, क्या कहते हैं अर्थशास्त्री