एक बार फिर से VI ने अपने सभी यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। VI ने टैरिफ में बिना बढ़ोत्तरी किए प्रीपेड प्लान के साथ बंडल किए गए डेटा को और अधिक बढ़ा दिया है जिसके बाद लाखों यूजर्स काफी ज्यादा खुश है। आपको पता ही होगा कि VI ने पहले रात से लेकर दोपहर तक अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान को यूजर्स के बीच शेयर किया था।
लेकिन अब एक बार फिर से VI ने VI नॉनस्टॉप के तहत नए ट्रूली अनलिमिटेड प्लान को यूजर्स के बीच पेश कर दिया है. इस प्लान कर की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट मिलने वाला हैं। कंपनी ने यह कहा कि प्रीपेड ग्राहकों के लिए डेटा की समस्या को खत्म करने के लिए ही इस प्लान को लांच किया गया है।
इन शहरों के लिए प्लान हो गया शुरु
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी इस प्लान को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, रजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में रहने यूजर्स उठा सके हैं।
क्या है हीरो प्लान्स के बेनेफिट्स :
VI के इस हीरो प्लान की कीमत की बात करें तो वह 365 रुपये होने वाली है । यह प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड होगा, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साख हर दिन 100SMS दिए जाने वाले हैं।
इसी के साथ ही 1 महीने के वैलिडिटी वाले प्लान के लिए आपको 379 रुपये देने होंगे जिसमें आपको प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साख हर दिन 100SMS दिए जाने वाले हैं।
इसी से 407 रुपयें में 28, 408 रुपये में 28 दिन , 449 रुपये में 28 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साख हर दिन 100SMS दिए जाने वाले हैं।
इसी के साथ ही हम 56 दिन वाले प्लान की बात करें तो वह 795 रुपये में, 997 रुपये में ,979 रुपये में 56 दिनों वैलिडिटी के साथ प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साख हर दिन 100SMS के साथ में ही Vi Movies और TV सिरियल देखने को मिल जाएगा।
अब हम बात करते है 84 दिन वाले प्लान के बारे में, तो आपको 84 दिनों वाले प्लाने के लिए 994 रुपये, 996 रुपये, 997 रुपये और 998 रुपये देने होंगे। लेकिन आपको बता दें कि 84 दिनों वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साख हर दिन 100SMS के साथ में 3 महीने के लिए हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।