Hyundai Aura S AMT: हुंडई ने अपनी पॉपुलर सेडान Aura का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम S AMT रखा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि इस वेरिएंट के जरिए वह अपनी AMT टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है, जिससे स्मार्ट ड्राइविंग को और आसान और सुलभ बनाया जा सके। आइए, इस खबर के माध्यम से आपको कार के फीचर्स के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।

Hyundai Aura S AMT: डिजाइन और लुक

Aura का डिजाइन काफी हद तक Grand i10 Nios से इंस्पायर्ड लगता है। इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलैंप नया फ्रंट बंपर और L शेप DRLs दिया गया है, जो इसे एक फ्रेश लुक देता है। साइड से देखें तो इसमें 15-इंच के स्मार्ट स्टील अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो टॉप वेरिएंट जैसा प्रीमियम फील देते हैं।

इंजन वही, परफॉर्मेंस भरोसेमंद

Hyundai Aura S AMT वर्जन में वही 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो पहले से मौजूद वेरिएंट्स में मिलता है। यह इंजन करीब 81 bhp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें AMT गियरबॉक्स के साथ CNG का विकल्प भी उपलब्ध है। मैकेनिकल तौर पर इस वर्जन में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है, सब कुछ पहले जैसा ही रखा गया है।


Hyundai Aura में फीचर्स और सेफ्टी में नहीं की गई कोई कमी

S AMT वेरिएंट में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। इसमें ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, और LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो रोज़मर्रा की ड्राइविंग में काफी मददगार साबित होते हैं। इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर चेक करने वाली सिस्टम भी दी गई है। साइड मिरर इलेक्ट्रिक फोल्ड होते हैं और उनमें टर्न इंडिकेटर भी जुड़ा हुआ है।

यह भी पढे़ंः-Realme Narzo 80 Lite 5G : दमदार बैटरी और शानदार डिस्काउंट के साथ एक स्मार्ट चॉइस

इस मॉडल से जुड़ी Hyundai की उम्मीदें

Hyundai इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट तरुण गर्ग ने बताया कि कंपनी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का अनुभव ले सकें। उनके मुताबिक Aura S AMT उन कस्टमर्स के लिए खास तौर पर लाया गया है, जो लिमिटेड बजट में आरामदायक, सुरक्षित और परफॉर्मेंस से भरपूर कार खरीदना चाहते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।