Ayushman Bharat Scheme: केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में शुरू की गई प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत बुजुर्ग व्यक्ति को ₹500000 तक का फ्री इलाज सरकार की तरफ से दिया जाता है.
अब इसमें कई ऐसी बीमारियों का भी नाम जुड़ चुका है जिसका इलाज आप आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) स्कीम के तहत करवा सकते हैं जहां अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अल्जाइमर, डिमेंशिया हार्ट फेल्योर जैसे बीमारियों का इलाज भी कराया जा सकता है.
Ayushman Bharat धारक 4.25 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
मौजूदा समय में देखा जाए तो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्कीम के तहत बुजुर्गों को अभी 25 स्वास्थ्य पैकेज उपलब्ध हो रहा है.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की विस्तार होने के बाद अब 4.25 करोड़ परिवार के लगभग 6 करोड लोगों को फायदा होगा जिसके तहत आप 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं. आप किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेटअस्पताल में इसका फायदा उठा सकते हैं, जिसके तहत अस्पतालों को सरकार के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat) के तहत जोड़ा गया है.
करना होगा रजिस्ट्रेशन
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि 70 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन फिर चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, वह इस योजना का लाभ उठाने के पात्र है.
बस बुजुर्गों को को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद पात्र लाभार्थी पूरे भारत में 29000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे.
आपको बता दें कि कमजोर वर्ग के लोग जो पैसे के कारण सही इलाज नहीं कर पाते थे, उनके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है जिस कारण अब उन्हें सही इलाज मिल पाएगा.
ALSO READ: जारी हो चुकी है PM Ujjwala Yojana की नई सूची, इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG सिलेंडर, चेक करें नाम