March महीने के खत्म होने के साथ ही New Tax Year की शुरूआत होने वाली है और 1 April 2025 को कई बड़े बदलाव होने वाला हैं। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में आपकी रसोई में इस्तेमाल होने वाले LPG Cylinder की कीमतों के साथ ही Bank व UPI से जुड़े कई नियम भी बदलने वाले हैं। आइए जानते हैं कि New Tax Year से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।

New Tax Year: LPG की बढ़ सकती हैं कीमतें

New Tax Year में LPG की कीमतों में बदलाव हो सकता है क्योंकि ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां इसकी कीमतों में संशोधन करती हैं। कहा जा रहा है कि 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder की कीमतें घट-बढ़ सकती हैं और 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में भी राहत भरे बदलाव की उम्मीद ग्राहकों को है।

हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

New Tax Year में CNG और PNG की कीमतों के अलावा एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दामों में भी संशोधन होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि 01 April 2025 से इनमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। CNG की कीमतों में उतार-चढ़ाव से जहां आपके वाहन की खर्च पर सीधा असर पड़ेगा, वहीं एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ने से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। इन सभी बदलावों से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ना तय है।

Credit Card से जुड़े नियम भी बदलेंगे

New Tax Year से क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर स्विगी रिवॉर्ड को 5 गुना से घटाकर आधा करने वाला है। इसके अलावा एयर इंडिया सिग्नेचर पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 करने वाला है। IDFC First Bank भी क्लब विस्तारा माइलस्टोन के फायदे को भी 01 अप्रैल 2025 से बंद करने जा रहा है।

ये UPI अकाउंट्स हो जाएंगे बंद

इसमें जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI Accounts लंबे समय से एक्टिव नहीं है, उन्हें बैंक रिकॉर्ड से हटाया जाएगा। इसके अलावा अगर आपका फोन नंबर UPI App से जुड़ा हुआ है और आप लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसकी सेवाएं पूरी तरह बंद की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः-ATM Cash Withdrawal से मालामाल हो गया SBI, जानिए अन्य बैकों का हाल