नए फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से देश में New Tax Regime भी लागू हो गया है और अब 12 लाख तक की कमाई करने वाले लोगों को एक भी रूपया Tax नहीं देना होगा। इस तरह से Middle Class के लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। हालांकि, अभी भी तमाम लोग कन्फ्यूज हैं कि अगर कमाई 13 से 15 लाख के बीच होती है तो कितना Tax भुगतान करना होगा, हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
13 से 15 लाख रूपए के बीच कमाई पर देना होगा इतना Tax
New Tax Regime के तहत अगर आपकी आय 12 लाख तक है तो आपको कोई Tax नहीं देना होगा, यह तो सभी जान रहे हैं लेकिन इस पर स्टैंडर्ड डिडक्शन भी लागू हो रहा है। इस तरह अगर आपकी इनकम 12 लाख 75,000 रूपए भी है तो भी आपको किसी भी प्रकार के Tax का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर आपकी सैलरी 13 लाख रूपए है तो आपको New Tax Regime के तहत 66,000 रूपए का Tax देना होगा। हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है।
दरअसल, मार्जिनल बेनिफिट नियम के तहत आपको 66,000 रूपए की जगह केवल आपको 25,000 रूपए ही Income Tax का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आपकी कमाई 15 लाख रूपए सालाना है तो आपको 97,500 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा।
New Tax Regime में मिल रहा है स्टैंडर्ड डिडक्शन
अगर आप Salary Based हैं तो आपके लिए New Tax Regime में खास राहत की व्यवस्था सरकार ने की है। 12 लाख रूपए की इनकम तक आपसे कोई Income Tax नहीं लिया जाएगा लेकिन अगर आप सैलरीड हैं तो आपको 75 हजार रूपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी दिया जा रहा है। जो लोग 2025-26 में New Tax Regime चुनने वाले हैं, उन्हें 12.75 लाख तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना है। इसके अलावा जिन लोगों की सालाना सैलरी 20-24 लाख के बीच में हैं, उन्हें 25% टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।
TDS लिमिट की सीमा को भी बढ़ाया
कुछ भुगतानों पर TDS की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अब Rent से होने वाली इनकम पर TDS की सीमा 24 लाख से बढ़कर 6 लाख रूपए हो गई है। इसके अलावा Bank FD से ब्याज आय अर्जित करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी टीडीएस की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रूपए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Waqf Amendment Bill 2024 हो गया पेश, जानिए क्या होंगे बदलाव, कितनी है देश में इसकी संपत्तियां