फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे New Social Media Platform की तरह जल्द ही यूजर्स को AI Based सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिलने वाला है। जिसे लोग काफी मजेदार तरीके से लोगों से एक-दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे। खबर आ रहा है कि जल्द ही यह नया विकल्प लोगों के सामने आने वाला है।
New Social Media Platform से OpenAI की है बड़ी योजना
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी OpenAI फेसबुक-इंस्टाग्राम की तरह New Social Media Platform बनाने पर काम कर रही है। द वर्ज की सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जल्द ही लोगों को नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाला है, जो एलन मस्क के स्वामित्व वाली X (पहले ट्विटर) की तरह हो सकता है। इस योजना पर काफी तेजी से कंपनी काम कर रही है।
तैयार हो गया है प्रोटोटाइप
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI ने इस ऐप का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। बताया है कि इसमें ChatGPT की तरह काबिलियत होने वाली है। इसमें पब्लिक फीड वाला एक हिस्सा होगा, जिसके जरिए अपनी भावनाएं व बातें बिल्कुल उसी तरह शेयर कर पाएंगे, जिस तरीके से वह फेसबुक, इंस्टाग्राम या एक्स प्लेटफॉर्म पर करते हैं।
अभी तक इस प्लेटफॉर्म को लेकर और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही लोगों को एक और New Social Media Platform यूज करने का मौका मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह बेहतरीन एआई फीचर्स से लैस हो सकता है, जो कि यूजर्स को यूजर्स को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देने वाला होगा।
दिग्गज कंपनी Meta भी है तैयार
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Meta को भी New Social Media Platform की चुनौती का आभास है और वह इसे स्वीकार करने को तैयार है। फरवरी महीने में खबर आई थी कि मेटा भी MetaAI App पर काम कर रही है। ऐसे में अगर यह दोनों ऐप एक साथ मार्केट में आते हैं तो दोनों के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिल सकता है।
वैसे भी मेटा अभी तक सोशल मीडिया के मामले में पूरी दुनिया पर राज कर रही है। फेसबुक पूरी दुनिया में पॉपुलर है और भारत में इसके रिकॉर्ड यूजर हैं। इसके जरिए लाखों लोग कमाई भी कर रहे हैं और बिजनेस प्लेटफॉर्म को भी सेट करके अपने करियर को एक नया आयाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-BSNL ले आया महज 100 रूपये में ऐसा प्लान, मिलेगी पूरे साल की वैधता और 3GB डेटा