New Sim Card Rule को लेकर टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को आधार बेस्ड-बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लागू करने का सख्त निर्देश दिया है। इस सिस्टम को लागू करने के पीछे मंशा है कि फर्जी डाक्यूमेंट्स के जरिए प्राप्त किए गए मोबाइल कनेक्शन के दुरूपयोग को रोकना है। ऐसे मोबाइल कनेक्शन्स का इस्तेमाल अक्सर Fraud और अन्य गतिविधियों के लिए किया जाता है।

New Sim Card Rule: PMO ने दिए निर्देश

पिछले महीने ही प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMo) ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) को निर्देश देते हुए कहा था कि New Sim Card कनेक्शन्स के लिए आधार बेस्ड-बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए। अब PMO के इस निर्देश को टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है।

New Sim Card के लिए अनिवार्य हुआ आधार वेरिफिकेशन

अगर आप भी New Sim Card लेने के प्लान में हैं तो आपको आपको भी अब बिना आधार वेरिफिकेशन कराए यह नहीं मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले यूजर्स New Sim Card के लिए वोटर आईडी (Voter Id) या पासपोर्ट (Passport) जैसी गवर्नमेंट आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते थे। हालांकि, अब सरकार ने New Sim Card के लिए नए रूल के तहत आधार के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब रिटेलर्स इस प्रोसेस को पूरा किए बिना न्यू सिम कार्ड नहीं बेच पाएंगे।

New Sim Card के लिए 10 अलग-अलग एंगल से लेना होगा Photo

बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए New Sim Card को लेकर सरकार काफी सख्त है। अब एक ग्राहक के नाम पर कितने सिम कार्ड Activate हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। अगर Telecom Customer ने अलग-अलग नाम से कनेक्शन लिए हैं तो उसकी भी जांच की जाएगी। New Sim Card देने से पहले रिटेलर्स को ग्राहक की फोटो 10 अलग-अलग एंगल से लेनी होगी।

New Sim Card को लेकर रिव्यू मीटिंग के बाद आया फैसला

पिछले दिनों टेलिकॉम सेक्टर की रिव्यू मीटिंग के बाद PMO ने यह बड़ा फैसला लिया है। इस मीटिंग में Financial Scams के लिए फ्रॉडुलेंट सिम कार्ड्स की भूमिका पर गहन चर्चा की गई थी। जांच के दौरान यह सामने आया था कि कई Sim Card एक ही डिवाइस से लिंक थे। इससे टेलिकॉम रेग्युलेशन्स का उल्लंघन हो रहा था और इसके जरिए Cyber Crime को भी बढ़ावा दिया जा रहा था।

PMO ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अब DoT लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसीज के साथ मिलकर काम करे, अपराधियों की पहचान कर उन्हें दंडित करने के लिए AI टूल्स का भी इस्तेमाल करे। अगर रिटेलर्स भी फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर न्यू सिम कार्ड जारी करते हैं, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-119 Apps Ban: भारत सरकार का बड़ा एक्शन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूज