New Rule From 1 October: आज 1 अक्टूबर के साथ सुबह-सुबह कई नियमों में बदलाव हुआ है जहां कुछ नियम ऐसे हैं जो आपको राहत देने का काम करेगी. वहीं कुछ नियम के लागू होने के बाद अब लोगों की जेब पर काफी बोझ बढ़ने वाला है.
आज 1 अक्टूबर (New Rule From 1 October) से एलपीजी सिलेंडर, पैन और आधार से जुड़े नियम में बदलाव किए गए हैं. साथ ही साथ सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर भी अब नई अपडेट जारी की गई है. इसके बारे में जानना काफी जरूरी है वरना आपके लिए यह घाटे की बात साबित हो सकती है.
New Rule From 1 October: पैन और आधार कार्ड से जुड़े नियम
1 अक्टूबर (New Rule From 1 October) से केंद्र सरकार आधार नंबर के बजाए आधार नामांकन आईडी का उल्लेख करने की परमिशन देने की प्रावधान को बंद कर रही है.
इसका मतलब है कि आज से पैन अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट में और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय आपको अपने आधार नामांकन आईडी का खुलासा नहीं करना होगा.
मोबाइल वालों के लिए सुविधा
मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क की जानकारी पाने का मौका मिलेगा और फ्रॉड मैसेज और स्पैम कॉल अब कम आएंगे, क्योंकि ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को स्पैम काँल्स की सूची बनाने और सुरक्षित यूआरएल या ओटीपी लिंक ही मैसेज में भेजने के निर्देश दिए हैं.
बांड पर टीडीएस देना होगा
बजट 2024 के दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया था कि टीडीएस के नियमों में बदलाव होगा और यह 1 अक्टूबर (New Rule From 1 October) से लागू होगा.
यानी कि अब केंद्र और राज्य सरकार के बांड से आपको एक साल में 10000 से ज्यादा की आय अगर हो रही है तो आपको 10% का टीडीएस देना होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना
अब इस योजना के तहत कानूनी अभिभावक ही खाते को चला सकते हैं. अगर लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक ने यह खाता नहीं खोला है तो उनके असली और कानूनी अभिभावक के नाम पर इस अकाउंट को ट्रांसफर करना होगा.
पीपीएफ अकाउंट
नाबालिक के नाम से खोले गए अनियमित पीपीएफ खातों पर बचत खाते का ब्याज मिलेगा जब तक वह 18 वर्ष की नहीं हो जाती. अगर एक से ज्यादा खाता है तो केवल एक पर ही ब्याज मिलेगा.