लंबे इंतजार के बाद रेनॉल्ट इंडिया ने आखिरकार अपनी 7 सीटर एमपीवी Renault Triber Facelift को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके आगे और बैक साइड में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं और यह पहले की अपेक्षा और अधिक फीचर्स से लैस हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Renault Triber Facelift: Price

Renault Triber Facelift की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे 6.29 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। अगर आप इसके टॉप एंड वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8.64 लाख रूपए एक्स-शोरूम चुकाने पड़ सकते हैं।

नई स्टाइल के साथ हुई पेश

Renault Triber Facelift को कंपनी ने नई डिजाइन के साथ उतारा है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें ग्राहकों को ब्लैक कलर की स्लैट्स वाली एक नई ग्रिल और बीच में रेनॉल्ट का नया लोगो मिलने वाला है। बंपर को बड़े एयर इनटेक के साथ बदला गया है और हेडलैंप क्लस्टर को नए एलईडी डीआरएल के साथ चेंज कर दिया गया है।

टेललाइट्स भी बदलाव किया गया है और इसमें नए पहिए भी दिए गए हैं। Interior की बात करें तो डिजिटल कंसोल और इंफोटेनेंट सिस्टम में थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं। इसमें तीन रो-कॉन्फिगरेशन को पहले की तरह ही रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-इस कंपनी को जल्द ही खरीदेंगे Gautam Adani, जानिए कितना फैला है उसका कारोबार

Engine है दमदार

Renault Triber Facelift में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 71 बीएचपी की पावर के साथ 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

बाजार में इससे है मुकाबला

रेनॉल्ट इंडिया द्वारा बाजार में उतारी गई Triber Facelift का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद मारूति सुजुकी अर्टिगा से है। अर्टिगा की कीमत की बात करें तो यह 8.97 लाख रूपए की शुरूआती कीमत से शुरू होकर 13.26 लाख रूपए के प्राइस तक जाती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।