Hyundai कंपनी की कारें भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करती हैं और इसकी नई कार्स का लोग इंतजार करते हैं। अगर आप भी हुंडई कंपनी की कारों के दीवाने हैं तो ये खबर आपके लिए है। कंपनी ने अपनी मशहूर SUV Palisade के सेकंड जेनरेशन मॉडल को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतार दिया है।
हालांकि, अभी इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है लेकिन यह जल्द ही भारत में भी देखने को मिल सकती है। इसे बिल्कुल नए अवतार में पेश किया गया है और कंपनी का दावा है कि फुल टैंक कराने के बाद आप इससे 1,000 किलोमीटर का सफर बिना किसी रूकावट के तय कर सकते हैं। आइए Hyundai Palisade Hybrid SUV के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hyundai Palisade Hybrid SUV: डिजाइन

Hyundai Palisade Hybrid SUV का नया चंकी डिजाइन ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। पिछले मॉडल की तुलना में यह करीब 2.5 इंच लंबी है और कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक अमेरिकी बाजारों में यह बिल्कुल नए डिजाइन और दो नए पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश हो सकती है।
इस SUV में बोल्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं, जो कि फ्लैट, अपराइट ग्रिल पर हावी हैं। बॉडी पर क्रीच लाइंस दिए गए हैं, जो कि इसे मस्क्युलर स्टांस देता है। इसके अलावा ब्लैक और सिल्वर की प्लास्टिक क्लैडिंग चारों तरफ से इसे नीचे से कवर करती है। इससे इस एसयूवी का लुक और भी ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रहा है।
प्रीमियम डिजाइन जीत लेगा दिल
Hyundai Palisade Hybrid SUV का इंटरीरियर ग्राहकों को काफी प्रीमियम मिलने वाला है। इसमें होरिजॉन्टल लेआउट में 12.3 इंच के डुअल कर्वी डिस्प्ले के साथ ट्विन डोर सेंटर स्टैक, कूल्ड वायरलेस चार्जिंग और तीनों रो के लिए 100 वॉट का यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलने वाला है।
इसमें 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग पैड भी ऑफर किया गया है। सेंटर कंसोल को ऐड-ऑन करते हुए आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं, जिसके भीतर भी शानदार Storage Space दिया गया है। इसमें 8 यात्री बिल्कुल आराम से बैठ सकते हैं।
इंजन
Hyundai Palisade Hybrid SUV के इंजन की बात करें तो इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ टर्बोचार्ज्ड 2.5 लीटर इनलाइन फोर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 262 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है, वहीं दोनों इलेक्ट्रिक मोटस्र के साथ ये पावर आउटपुट बढ़कर 329 बीएचपी तक जाता है। कंपनी ने इसे हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड दोनों वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उतारा है।
Price
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की लेकिन कहा जा रहा है कि 48,000 डॉलर यानी लगभग 40 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू हो सकती है। इसके अलावा हाइब्रिड कैलीग्राफी की कीमत 58,000 डॉलर यानी लगभग 49 लाख रूपए तक हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Kawasaki ने लॉन्च की शानदार बाइक, इतनी है कीमत