New Honda Shine 100 को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक को पॉच कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसका इंजन भी अब इनवायरमेंट फ्रेंडली OBD-2B के साथ आया है। बाइक के बॉडी पैन को नए रिफ्रेश ग्राफिक्स के साथ कंपनी ने पेश किया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया को उम्मीद है कि इसकी बिक्री अपडेशन के बाद बढ़ जाएगी। आइए डालते हैं इसके अपडेशन, प्राइस और कलर स्कीम पर एक नजर।
New Honda Shine 100 इंजन
Shine 100 में 98.98cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर का इंजन कंपनी ने इस्तेमाल किया है। इस इंजन के साथ मोटरसाइकिल 7.38 PS की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करती है। New Honda Shine 100 का इंजन अब OBD-2B का अनुपालन करता है। कंपनी ने पहले की तरह ही इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
प्राइस
New Honda Shine की कीमत में कंपनी ने इजाफा कर दिया है। इसकी Ex-showroom प्राइस 68,767 रूपए है, जो कि पहले की अपेक्षा 1,867 रूपए महंगी है। इंडियन मार्केट में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला हीरो HF100, हीरो स्पलेंडर और बजाज प्लेटिना 100 से होगा।
फीचर्स
New Honda Shine 100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके जरिए ग्राहकों को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज सहित नियमित रीडआउट की जानकारी काफी आसानी से मिलती रहेगी। Safety के तौर पर इस बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है। Updated Bike में टेलिस्कोप फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है।
इस बाइक में पहले की तरह ही ट्यूब वाले टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिलने वाले हैं। इसका वजन 99 किलोग्राम है और इसमें 786 mm की सीट ऊंचाई व 168 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। New Honda Shine 100 में ब्रेकिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम यानी CBS के साथ 130 mm फ्रंट और 110 mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
बिक्री में आ सकती है उछाल
New Honda Shine 100 की बिक्री अपडेशन के बाद बढ़ सकती है। यह लोगों के बीच पहले से काफी पॉपुलर रही है और अब लोगों को इसमें नए फीचर के कलर ऑप्शन भी मिलने वाला है। OBD-2B अपडेट के साथ यह अब इनवायरमेंट फ्रेंडली भी हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-8 हजार रूपए की EMI पर घर ला सकते हैं Maruti Suzuki Wagon R, जानिए पूरी डिटेल