Honda PCX 125 : भारत देश में आज कल स्कूटर की मांग काफी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं. देश में कई कंपनियां भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाले स्कूटर लांच करते रहते हैं. इसी को देखते हुए Honda अपनी नई Honda PCX 125 स्कूटर को जल्द ही लांच करने वाली हैं. इस स्कूटर को कंपनी ने एक स्पोर्टी लुक के साथ शानदार फीचर्स भी दिए है जिससे यह लोगों को काफी पसंद आने वाली हैं.
Honda PCX 125 का डिजाइन और फीचर्स :
Honda PCX 125 के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको फुली डिजिटल मिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर्स, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे काई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
स्कूटर के लुक की बात करें तो वह काफी स्पोर्टी होने वाला हैं. इसी के साथ ही सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Honda PCX 125 में फ्रंट और रियर डिस्क्र ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर कमाल के एलॉय व्हील्स दिए हैं.
कैसा है Honda PCX 125 का इंजन :
Honda PCX 125 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी आपको 125 CC का BS6 सिंगल सिलेंडर देती है जो कि लिक्विड कूल्ड इंजन हैं. इसकी पावर की बात करें तो यह 11.7BHP की पावर के साथ 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने लिए सक्षम हैं. शानदार इंजन के साथ ही इस स्कूटर का माइलेज भी काफी शानदार है. इसकों आप 1 लीटर में 40KM तक चला सकते हैं. जो कि काफी अच्छी बात हैं.
कीमत और लांच डेट :
बता दें कि कंपनी ने अभी तक Honda PCX 125 के लांच होने की डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन यह अनुमान लगया जा रहा है. कि इस स्कूटर को मई 2025 के लास्ट हफ्ते तक लांच कर दिया जाएगा वही इसके कीमत की बात करें तो इसी एक्स शोरुम कीमत 85 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 10 हजार तक हो सकती हैं.
ये भी पढ़े :- 7000mAh बैट्री के साथ लांच हुआ नया OPPO K13 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स