इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा गाड़ियां सेल करने वाली Maruti जल्द ही New Maruti Wagon R को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस नई जनरेशन की नई कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि नई जनरेशन की इस WagonR में क्या बदलाव होने वाले हैं और इसे पहले किस देश में launch किया जाएगा।
New Maruti Wagon R : कई बदलावों के साथ हो सकती है launch
इस कार को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लीक हुई Media Reports की मानें तो मारूति हैचबैक कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली WagonR की नई जनरेशन को पेश करने की तैयारी में है। New Maruti Wagon R को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि इसे कई बदलावों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
Design में हो सकते हैं बड़े बदलाव
कार को लेकर लीक हुई रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके Engine और Design में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें कनवेंशनल दरवाजों की जगह रियर में Sliding Door के साथ कंपनी पेश कर सकती है। इसके अलावा Exterior में भी कई बड़े और अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी इसे इंडिया में कब लॉन्च करेगी, इसको लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
Petrol के साथ आ सकती है Hybrid Technology
New Maruti Wagon R के इंजन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नई जनरेशन में Maruti Wagon R को पेट्रोल के साथ हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही एजीएस तकनीक को भी कंपनी इसमें ऑफर कर सकती है। इस तरह के Engine को कंपनी अभी तक जापान में सोलियो के साथ ऑफर करती है, जिसमें 660 cc की क्षमता का तीन सिलेंडर इंजन मिलता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए Hybrid Engine के साथ माइलेज में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
2025 के आखिर तक हो सकती है पेश
New Maruti Wagon R को लेकर लीक हुई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे 2025 के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारत में launching को लेकर कहा जा रहा है कि इसे कंपनी 2026 के मध्य तक पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-हर महीने 3 हजार EMI देकर घर ला सकते हैं Apache RTR 160 2V, 45 किमी का देती है शानदार माइलेज