शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने शुरु हो गए हैं. ऐसे में कुछ कंपनियों की कमाई उम्मीद से बेहतर दिखाई दी. तो वही कई कंपनियों के परिणाम खराब प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए.

इसका असर उन कंपनियों के शेयर पर दिखने को मिल रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट कुछ कंपनियों को बेचने की सलाह दे रहे हैं. आइए एक नजर उन स्टॉक्स पर डालते हैं.

कैसे रहे इन कंपनियों के रिजल्ट

एक्सिस बैंक फ्यूचर्स:

सभी मानकों पर निराशाजनक रिजल्ट
कमेंट्री और भी कमजोर
गैप-डाउन ओपनिंग पर न बेचें
मूल्यांकन सस्ता, 1x बुक वैल्यू पर कारोबार
सपोर्ट लेवल 1010 और 1000, उच्च स्तर 1065

इंफोसिस फ्यूचर्स:

ऑपरेशनल परफॉरमेंस अच्छा है
वित्त वर्ष 26 के लिए मजबूत आउटलुक
एकमात्र समस्या यह है कि Q3 के नंबर क्वालिटी में अच्छे नहीं हैं
सपोर्ट लेवल 1890, उच्च स्तर 2000
अगर 5% नीचे खुलता है तो खरीदें

LTI माइंडट्री फ्यूचर्स:

मार्जिन के कारण खराब परिणाम
3-4% EPS डाउनग्रेड की उम्मीद
निचले स्तरों से उबर सकता है
सबसे सस्ता लार्ज कैप IT स्टॉक
सपोर्ट लेवल 5780, उच्च स्तर 6100

हैवेल्स फ्यूचर्स को बेचने का सलाह :

SL 1580
टार्गेट 1530, 1520, 1500, 1475
त्योहारों के मौसम के बावजूद बहुत कमज़ोर प्रदर्शन
अगर 8-10% गिरता है तो इसे खरीदना चाहिए.

जनवरी की शुरुआत से लेकर बाजार में भी गिरावट :

जनवरी की शुरुआत से लेकर बाजार में भी गिरावट देखी गई है. इस दौरान सेंसेक्स में 2.42% और निफ्टी में 2.30% की गिरावट हुई है. जानकारों के मुताबिक, गिरावट की वजह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की धमकियों के कारण वैश्विक अस्थिरता, भारतीय शेयर बाजार का अधिक वैल्यूएशन, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहने का अनुमान है.

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया