देश में लोगों के लिए अब सुरक्षित और पेपरलेस डिजिटल आइडेंटिटी वेरीफिकेशन काफी आसान हो गया है क्योंकि भारत सरकार ने हाल ही में New Aadhaar App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की खास बात यह होगी कि आपको आइडेंडिटी वेरीफिकेशन के लिए Physical Document ले जाने या फिर फोटोकॉपी देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि इस New Aadhaar App में आपको क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और कैसे मिनटों में आप वेरीफिकेशन कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया New Aadhaar App

New Aadhaar App को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च करते हुए कहा कि यह ऐप फेशियल रिकग्निशन और क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसे फीचर्स के जरिए ही आधार वेरीफिकेशन करने में सक्षम होगा। बताया कि इसमें लोगों की Safety को लेकर खास ध्यान रखा गया है। इस ऐप में सिर्फ जरूरी डाटा के लिए डिजिटली सहमति लेकर शेयर करने की अनुमति लेता है।

एडवांस प्राइवेसी नियमों के साथ हुआ है लॉन्च

UIDAI के मुताबिक, New Aadhaar App को एडवांस प्राइवेसी सुरक्षा नियमों के साथ डेवलप किया गया है। इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आधार डेटा तक किसी भी तरह कोई Scammer नहीं पहुंच सकता है और न ही इसमें किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़/दुरूपयोग नहीं कर पाएगा। इस ऐप पर पूरी तरह यूजर्स का ही कंट्रोल रहेगा कि उसे कब और कैसे जानकारी शेयर करनी है।

मिलते हैं ये शानदार फीचर्स

New App सिर्फ यूजर्स को डिजिटल आधार वेरीफिकेशन की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए Face ID ऑथेंटिकेशन फीचर भी दिया गया है। इसमें यूपीआई की तर्ज पर इंस्टैंट आइडेंटिटी वेरीफिकेशन के लिए QR Code Scanning की सुविधा भी दी गई है। अगर यह ऐप आपके मोबाइल में है तो आपको किसी भी प्रकार के आधार की फोटोकॉपी साथ रखने या फिर इसे कहीं पर जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसमें यूजर्स को 100% कंटेंट बेस्ड डाटा शेयरिंग की सुविधा मिलती है, इससे आधार की जानकारी के गलत इस्तेमाल या एडिटिंग से पूरी तरह सुरक्षा मिलती है। इसके जरिए डिवाइस से डायरेक्ट सुरक्षित रियल टाइम डाटा ट्रांसफर होता है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीयों के सिम कार्ड में मिले Chinese Chipset, सरकार ने की बदलने की तैयारी